Curated by योगेंद्र मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 1 Mar 2023, 5:05 pm
Jupiter and Venus: रात में आसमान में चमकने वाली हर चीज को हम सितारा कहते हैं। धरती के आसामान में आज दो बेहद चमकदार सितारे देखने को मिलेंगे। हालांकि यह सितारे नहीं बल्कि दो ग्रह होंगे। हमारे सौरमंडल में ही मौजूद ये दो ग्रह एक दूसरे के पास आते दिखेंगे। आसमान के सबसे चमकीले तारे से भी ज्यादा यह चमकेंगे। आइए जानें इनके बारे में।