Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentKajal Aggarwal: बेटे के सामने काजल अग्रवाल ने पति संग किया लिपलॉक...

Kajal Aggarwal: बेटे के सामने काजल अग्रवाल ने पति संग किया लिपलॉक तो भड़के लोग बोले- बेशर्मी की भी हद होती है


साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) शादी के बाद से अक्सर पति और बेटे के साथ स्पॉट होती हैं. वो स्पेशल मोमेंट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी एक रोमांटिक फोटो पति गौतम कीचलू (Kajal Aggarwal Husband Gautham Kichalu) के साथ शेयर की है, जो कि क्रिसमस डे (Christmas 2022) के मौके पर शेयर की गई है. इसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. उन्होंने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ इनका बेटा भी नजर आ रहा है.

काजल अग्रवाल ने क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन (Kajal Aggarwal Christmas Celebration) की फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि उनके साथ उनका बेटा नील और हसहैंड गौतम कीचलू नजर आ रहे हैं. कपल के बीच इसमें शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. एक्ट्रेस ने पति को बेहद ही रोमांटिक अंदाज में क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी है. वो फोटो में पति संग लिपलॉक (Kajal Aggarwal Romantic with husband) कर उन पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ उनके लाडले बेटे का शानदार रिएक्शन देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं. जब कपल लिपलॉक करता है तो इस दौरान नील ने अपनी नजरें फेर रखी है.

लोगों ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक
इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने मजे लेते हुए लिखा, ‘बेबी का रिएक्शन ऐसा है कि कोई आएगा तो बताता हूं आप लो कन्टीन्यू करो’. दूसरे ने लिखा, ‘अब सड़क पर ही…’ तीसरे ने लिखा, ‘बेशर्म लोग… ये क्रिसमस सेलिब्रेशन है मगर आप लोग kiss कर रहे हो… पर्सनल लाइफ प्राइवेट लाइफ है, प्लीज.’ चौथे ने लिखा, ‘बेशर्मी की भी हद होती है. ये सब भी बच्चे के सामने कर रहे हो और इंस्टा पर डाल रही हो हद है’. इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान ये तो ब्रेकअप से ज्यादा दर्द देता है.’ इसी तरह से लोग इनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल हो रही है. आपको बता दें कि कपल ने क्रिसमस ताइवान में सेलिब्रेट किया है.

इन फिल्मों में नजर आएंगी काजल अग्रवाल
बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो शादी के बाद मैटरनिटी लीव पर थीं. अगले साल यानी कि 2023 में काजल की फिल्म ‘इंडियन 2’ और ‘घोस्टी’ जैसी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ‘इंडियन 2’ में एक्ट्रेस कमल हासन के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. इसे एस शंकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. ये कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इंडियन’ का रीमेक है, जिसे 1996 में रिलीज किया गया था.

Tags: Actress Kajal Aggarwal, Christmas, Kajal aggarwal



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments