Thursday, April 10, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentKantara, KGF देकर भी बॉलीवुड को नहीं पछाड़ सका कन्नड़ सिनेमा, कई...

Kantara, KGF देकर भी बॉलीवुड को नहीं पछाड़ सका कन्नड़ सिनेमा, कई फिल्में फ्लॉप होने पर भी इस मामले में आगे


2022 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अनलकी साबित हुआ लेकिन साउथ सिनेमा के लिए ये साल काफी दिलचस्प रहा. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि दर्शकों ने इस साल लगातार साउथ की फिल्मों को जबरदस्त प्यार दिया. दक्षिण सिनेमा की कहानियों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज किया बल्कि लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. लॉकडाउन में लोगों ने साउथ सिनेमा के हुनर को परखा और हालात सामान्य होते ही ज्यादा से ज्यादा दक्षिण स्टार के लिए थिएटर गए. जबकि बॉलीवुड के लिए ये साल एक घाटे का सौदा रहा. फिर भी बात अगर 100 करोड़ के क्लब की करें तो इस मामले में बी-टाउन की फिल्मों ने ही कब्जा किया. हां वो बात अलग है कि यहां की मूवीज मुनाफे की बजाए घाटे में रहीं. जबकि कन्नड़ सिनेमा केजीएफ और कांतारा देकर भी इस मामले में हिंदी सिनेमा से थोड़ा पीछे रहा. वहीं बॉलीवुड अब भी भारत की टॉप 5 फिल्म इंडस्ट्रीज में टॉप पर है. आइए जानते हैं क्यों और कैसे…

बॉलीवुड की 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्में
Brahmastra का बजट 410 करोड़ था और इसने तकरीबन 426 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
The Kashmir Files को महज 15 करोड़ में बनाया गया था जिसने 450 करोड़ का कलेक्शन किया.
drishyam 2 को 50 करोड़ के बजट से बनाया गया जिसने लगभग 272 करोड़ रुपए कमाए.
bhool bhulaiyaa 2 को 70 करोड़ के बजट से बनाया गया था जिसने 267 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
Gangubai Kathiawadi को 100 करोड़ की लागत से बनाया गया था जबकि इसने 209 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
vikram vedha को 100 करोड़ के बजट से बनाया गया और 139 करोड़ का कलेक्शन किया.
jug jug jeeyo को बनाने में 85 करोड़ खर्च हुए और इसने लगभग 135 करोड़ रुपए कमाए.

दूसरे नंबर पर तेलुगू सिनेमा के आंकड़ों की बात करें तो यहां कई फिल्मों ने छप्पर फाड़कर कमाई की है.

RRR को बनाने में 500 करोड़ खर्च हुए लेकिन मेकर्स ने इससे दोगुना कारोबार किया और 1155 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी जा रही है.
sarkaru vaari paata को 60 करोड़ के बजट से बनाया गया था और इससे 187 करोड़ रुपए कारोबार हुआ.
Bheemla Nayak को बनाने में 90 करोड़ खर्च हुए और इसने 158 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
प्रभास की Radhey Shyam को 350 करोड़ रुपए में बनाया गया था, जिसकी ओपनिंग शानदार रही लेकिन बाद में ये डिजास्टर रही. फिर भी इसने 148 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
karthikeya 2 को बनाने में सिर्फ 15 से 20 करोड़ रुपए लगे जबकि इसने लागत से दोगुनी कमाई की और लगभग 118 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
Godfather मेकर्स के लिए ज्यादा फायदा नहीं दे सकी. इसे बनाने में 100 करोड़ लगे और 117 करोड़ रुपए इसने कमाए.

तमिल सिनेमा
तमिल सिनेमा तीसरे नंबर पर है. हालांकि, यहां की फिल्मों ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन-1 को बनाने में 500 करोड़ खर्च हुए और इसने 523 करोड़ रुपए कमाए.
कमल हासन की विक्रम को बनाने में 120 से 150 करोड़ की लागत लगी जबकि मुनाफा 446 करोड़ रुपए का हुआ.
थलपति विजय की बीस्ट को 120 करोड़ के बजट से बनाया गया और ओपनिंग से इसने अच्छी खासी कमाई की. इसने लगभग 220 करोड़ रुपए कमाए.
अजीत कुमार की valimai को 150 में बनाया गया और इसने 164 करोड़ रुपए कमाए.
धनुष की thiruchitrambalam को 30 करोड़ में बनाया गया था और लगभग 117 करोड़ रुपए कमाए.
वहीं डॉन ने 114 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

कन्नड़ सिनेमा सबसे पीछे है लेकिन अब धीरे धीरे उभर रहा है जो कि बंद होने की कगार पर था.

1. KGF Chaper 2 ने 1278 करोड़ रुपए का कारोबार किया है जिसे बनाने में सिर्फ 100 करोड़ ख्र्च हुए थे.
Kanatara को बनाने में 15 करोड़ की लागत लगी जबकि इसने 400 करोड़ रुपए कमाए.
vikrant rona को 100 करोड़ में बनाया गया था और 128 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.
777 चार्ली, कलेक्शन ने लगभग 108 करोड़ रुपए कमाए.

Tags: Box Office Collection, South Actress, South cinema, South cinema News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments