Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentKapil Sharma Show: विकी कौशल बोले- स्टेज छोड़कर चला जाऊं, कपिल का...

Kapil Sharma Show: विकी कौशल बोले- स्टेज छोड़कर चला जाऊं, कपिल का जवाब सुन लगे ठहाके


ऐप पर पढ़ें

विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा ओटीटी पर रिलीज हो गई है। अब फिल्म की टीम द कपिल शर्मा शो में पहुंची। जहां कॉमेडियन ने अपनी बातों से सभी को जमकर हंसाया। कपिल और उनकी टीम ने सभी के साथ मस्ती की जिसे दर्शक वीकेंड पर देख पाएंगे। शो में विकी कौशल, कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे, विराज घेलानी और निर्देशक शशांक खेतान पहुंचे। कपिल ने सभी से मजेदार सवाल पूछे जिन्हें सुनकर शो में पहुंचे दर्शक ठहाके लगाने लगे।

सेट पर हुई मस्ती

प्रोमो वीडियो में कपिल, विकी से पूछते हैं, ‘फिल्म में आपका नाम गोविंदा है और दो लड़कियों के साथ हो तो क्या आप अपने असली नाम का इस्तेमाल करने से डर रहे थे?’ आगे कपिल फिर विकी से कहते हैं, ‘एक इंटरव्यू में विकी ने कहा कि कियारा एक्टर्स की उदित नारायण हैं तो क्या आपने उन्हें अलका याग्निक के पीछे जाते देखा?’ इतना सुनते ही सभी जोर से हंस पड़े। 

शो में पहुंचीं रेणुका शहाणे बताती हैं कि उनके घरवालों ने शादी से पहले आशुतोष राणा की फिल्म ‘दुश्मन’ और ‘संघर्ष’ देखी ही नहीं थी। कपिल कहते हैं अगर आशुतोष राणा को ‘संघर्ष’ की तरह एक्ट करते हुए देख लिया होता तो सभी भाग जाते।

 

अगले वीकेंड पर आएगा एपिसोड

वीडियो में कीकू शारदा आते हैं वह कपिल का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं रहते। कीकू की बातों के आगे कपिल की बोलती बंद हो जाती है। सोनी टीवी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस वीकेंड रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो में गोविंदा नाम मेरा की टीम आने वाली है कप्पू के घर, आपके चेहरों की रौनक बढ़ाने।‘

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments