हाइलाइट्स
2018 में सिद्धारमैया ने लड़ा था बादामी और चामुंडेश्वरी सीटों से चुनाव
इस बार वरुणा विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं आखिरी विधानसभा चुनाव
1983 में चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से जीता था पहला चुनाव
बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया (Siddaramaiah) इस बार वरुणा विधानसभा क्षेत्र (Varuna Constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. इसके बाद वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. सिद्धारमैया ने पिछला 2018 का विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) दो सीटों बादामी (Badami Constituency) और चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ा था. वह बादामी सीट से ही चुनाव जीत पाए थे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने अपने गृह क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की कि यह विधानसभा चुनाव एक उम्मीदवार के रूप में उनका अंतिम चुनाव होगा. सिद्धारमैया ने बुधवार को वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और कहा कि यह मेरा आखिरी बार नामांकन दाखिल करने का फैसला है.
सिद्धारमैया ने रैली में कहा कि इस विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद, मैं राजनीति छोड़ दूंगा. वरुणा के लोग हमेशा मेरे साथ रहे हैं और उनके समर्थन के कारण राजनीतिक करियर में इस मुकाम पर पहुंचा हूं. यह मेरा आखिरी बार वरुणा निर्वाचन क्षेत्र (Varuna Constituency) से पर्चा भरना होगा. 75 वर्षीय राजनेता सिद्धारमैया ने पहली बार 1983 में चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र (Chamundeswari Constituency) से चुनाव जीता था. इसके बाद जनता दल (सेक्युलर) (Janata Dal) और कांग्रेस (Congress) पार्टी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 2013-2018 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री की अहम जिम्मेदारी संभाली है.
हिंदुदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के विधानसभा चुनावों में, सिद्धारमैया ने कर्नाटक की दो सीटों बादामी और चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था जिसमें से केवल बादामी पर ही जीत दर्ज कर पाए थे. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अपने पारंपरिक वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, और उन्होंने कोलार से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि पहले वहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.
अब माना यह जा रहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी कर्नाटक चुनाव जीतती है तो सिद्धारमैया की नजर एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर रहेगी. सिद्धारमैया का पैतृक गांव भी वरुणा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर आगामी 10 मई को एक चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया जा चुका है. सभी सीटों के चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Karnataka Assembly Elections, Rahul gandhi, Siddaramaiah
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 16:15 IST