ऐप पर पढ़ें
Karnataka Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जादू चल गया। पार्टी को 135 से अधिक सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है, जबकि बीजेपी को 64 के आसपास सिमटती दिख रही। कांग्रेस को लंबे समय के बाद बड़ी और एकतरफा जीत का स्वाद मिला है। इस जीत का क्रेडिट पार्टी किसी एक को नहीं, बल्कि टॉप लीडरशिप को सामूहिक रूप से दे रही है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक कांग्रेस के तमाम नेता शामिल हैं। यूं तो कर्नाटक में कांग्रेस शुरू से ही हावी थी, लेकिन आखिरी समय में बीजेपी ने पीएम मोदी को मैदान में उतारकर कर्नाटक जीतने की पूरी कोशिश की।
कांग्रेस ने लगभग दोहरा ही दी थी पुरानी गलती
चुनाव से ठीक पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का सांप वाले बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं होने लगीं कि क्या पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर फिर से कांग्रेस ने पुरानी गलती दोहरा दी है? उल्लेखनीय है कि साल 2014 के बाद से ही तमाम नेताओं की ओर से पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणियां की जाती रही हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन कर्नाटक में खड़गे के बयान के बाद कांग्रेस की ओर से खुद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और ऐसा दांव चला कि इस मुद्दे को बीजेपी ज्यादा भुना नहीं पाई। कांग्रेस को भी ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
खड़गे के बयान को बीजेपी ने तुरंत लपका
पिछले महीने के आखिरी में चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कह दिया कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर इसे जहर समझें या न समझें लेकिन आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। इस बयान पर बाद में खड़गे की सफाई भी आई, लेकिन तब तक बीजेपी ने पूरे मुद्दे को लपक लिया। पीएम मोदी ने दावा किया कांग्रेस ने अब तक उन्हें कुल 91 बार गाली दी है और यदि यह समय सुशासन में लगाते तो स्थिति इतनी दयनीय नहीं होती। इसके अलावा, बीजेपी की ओर से पूरे 91 ‘गालियों’ की लिस्ट भी जारी की गई और दावा किया गया कांग्रेस के नेताओं ने अतीत में ये शब्द पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किए हैं।
प्रियंका गांधी ने कैसे किया पलटवार?
प्रियंका ने चुनावी प्रचार के दौरान एक रैली में दांव चलते हुए पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे पहले ऐसे पीएम हैं, जो देश के सामने रोते हैं। जितनी गालियां इन लोगों ने मेरे परिवार को दी है। अगर हमारा परिवार उन गालियों की गिनती करना शुरू कर दे तो कई किताबें प्रकाशित करनी पड़ जाएंगी। बागलकोट जिले की एक जनसभा में प्रियंका ने कहा, ”कम से कम वे एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनके द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और हम लिस्ट तैयार करना शुरू कर दें तो हमें एक के बाद एक कई किताबें प्रकाशित करनी पड़ जाएंगी। मैंने कई प्रधानमंत्रियों को देखा है। इंदिरा गांधी ने देश के लिए गोलियां खाईं, राजीव गांधी ने अपनी जान कुर्बान कर दी। नरसिंह राव और मनमोहन सिंह ने कड़ी मेहनत की। लेकिन वह (मोदी) पहले ऐसे पीएम हैं, जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं। वह आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं। प्रियंका गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने यह वीडियो जमकर शेयर किया। प्रियंका के इस दांव के बाद कांग्रेस को खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान का चुनाव में उतना ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, जिसकी बीजेपी उम्मीद कर रही थी या फिर पहले के चुनावों में देखा गया था।