Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeNationalKarnataka Opinion Poll: कर्नाटक का 'फाइनल' ओपिनियन पोल, बीजेपी या कांग्रेस; किसकी...

Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक का ‘फाइनल’ ओपिनियन पोल, बीजेपी या कांग्रेस; किसकी बनेगी सरकार?


ऐप पर पढ़ें

Karnataka Survey: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होने वाली है, जिसके नतीजों का ऐलान 13 मई को होगा। राज्य की 224 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस जैसे दलों ने पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका, पार्टी अध्यक्ष खड़गे समेत तमाम नेताओं ने कर्नाटक में मोर्चा संभाला हुआ है तो बीजेपी की ओर से खुद पीएम मोदी कई दिनों से रैलियां व रोड शो कर रहे हैं। उधर, जेडीएस ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। राज्य में भले ही नतीजे 13 मई को सामने आएं, लेकिन शनिवार को ताजा ओपिनियन पोल सामने आ गया है। सी वोटर और एबीपी न्यूज के लेटेस्ट फाइनल ओपिनियन पोल में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनती दिख रही है। पिछले कुछ अन्य ओपिनियन पोल में भी सी वोटर ने कांग्रेस के जीतने का ही अनुमान जताया है।

कर्नाटक में कांग्रेस, भाजपा को कितनी सीटें?

ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक में पहले नंबर की पार्टी कांग्रेस हो सकती है। उसे आसानी से बहुमत हासिल होता दिख रहा है। सर्वे में कांग्रेस को 110 से 122 सीटें तक दी गई हैं, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रह सकती है। वर्तमान सरकार वाली बीजेपी को कर्नाटक में 73 से 85 सीटें तक मिलने के आसार हैं। क्षेत्रीय दल जेडीएस 21 से 29 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रह सकती है। वहीं, अन्य के खाते में दो से छह सीटें तक जाने का अनुमान जताया गया है। एबीपी न्यूज और सी वोटर ने दावा किया है कि यह चुनाव से पहले उनका फाइनल ओपिनियन पोल है। इसमें उन्होंने 73 हजार से ज्यादा लोगों से बात की है और उनकी राय जानी है। पिछले ओपिनियन पोल के आठ दिनों के बाद ही साढ़े हजार से ज्यादा और लोगों से उनकी राय ली गई है। राज्य की सभी 224 सीटों पर सर्वे किया गया है।

किसे कितने फीसदी वोट?

ओपिनियन पोल के अनुसार, कांग्रेस को सबसे ज्यादा 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके बाद बीजेपी को 32 फीसदी वोट जा सकते हैं। वहीं, जेडीएस को 15 फीसदी वोट जाने के आसार हैं। सर्वे में लोगों से पूछा गया कि पीएम मोदी का कामकाज कैसा है? इस पर 48 फीसदी लोगों ने इसका जवाब अच्छा दिया। 19 फीसदी ने औसत कहा और वहीं 33 फीसदी वोट ऐसे थे, जिन्होंने खराब बताया। इसके अलावा जब मुख्यमंत्री पद की पसंद का सवाल किया गया तो उसमें सिद्धारमैया ने बाजी मार ली। कांग्रेस के सिद्धारमैया को सबसे ज्यादा 42 फीसदी वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर वर्तमान सीएम बोम्मई रहे, जिन्हें 31 पर्सेंट वोट मिले। वहीं, कुमारस्वामी को 21 और डीके शिवकुमार को तीन फीसदी वोट मिले। 31 फीसदी लोगों का कहना है कि बेरोजगारी राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके बाद 27 पर्सेंट ने विकास और 15 पर्सेंट ने कृषि को सबसे बड़ा मुद्दा बताया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments