Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife StyleKarwa Chauth 2023 : करवा चौथ पर अपनी पत्नी को गिफ्ट करें...

Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ पर अपनी पत्नी को गिफ्ट करें नाम और फोटो वाला कंगन, जानें कीमत


धीर राजपूत/फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद शहर में बड़े स्तर पर कांच की चूड़ियों और कंगनों का कारोबार किया जाता है. यहां की चूड़ियां और कंगन देश ही नहीं विदेशों तक प्रसिद्ध है. यहां करवा चौथ पर नाम और फोटो के साथ कंगन तैयार किया जा रहा है. जिनका क्रेज महिलाओं में ज्यादा दिखाई दे रहा है. इन कंगनों को खास तरह के केमिकल्स और नगों के साथ ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा है. मार्केट में साइज के अनुसार अलग-अलग कीमत पर यह कंगन बिकते हैं.

फिरोजाबाद में फोटो और नाम के कंगन तैयार करने वाले देवेंद्र सिंह का कहना है कि इन कंगनों को बनाने के लिए सबसे पहले अलग-अलग तरह के केमिकल्स को मिलाकर एक पेस्ट तैयार किया जाता है और उस पेस्ट को कांच के कंगन या फाइबर कंगन पर लगाया जाता है. उसके बाद उसकी शाइनिंग की जाती है. शाइन आने के बाद कुछ देर तक केमिकल्स को सुखाया जाता है. जिससे की नग या फोटो सही से चिपक सके, उसके बाद नगो से उस पर नाम लिखना शुरू किया जाता है. यह चमकीले नग अलग-अलग साइज के आते हैं और अलग-अलग साइज के अनुसार इनका प्रयोग किया जाता है.

ऐसे तैयार होते हैं फोटो वाले कंगन
कंगन तैयार करने वाले देवेंद्र सिंह ने बताया कि फोटो को लगाने के लिए पहले फोटो को कंगन के साइज के अनुसार प्रिंट कराया जाता है. उसके बाद उस पर फेवीक्विक लगाकर उसे कंगन पर चिपकाया जाता है. जिसके बाद केमिकल्स का पेस्ट लगाकर उस पर नग लगा दिया जाता है और उसके बाद नाम और फोटो वाले खूबसूरत कंगन बनकर मार्केट में पहुंच जाते हैं.

500 तक फोटो वाले कंगन की कीमत
चूड़ी व्यापारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इन कंगन की कीमत मार्केट में 200 रूपए से लेकर 500 रूपए तक रहती है. ऑर्डर मिलने के बाद इन कंगन को तैयार किया जाता है. करवा चौथ पर इनका काफी क्रेज देखने को मिलता है. महिलाएं इन कंगनों को ऑर्डर पर तैयार कराती हैं. इसके अलावा शादी पार्टी के लिए भी यह कंगन ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं. अगर आप भी इन कंगनो को तैयार कराना चाहते हैं तो उनके नंबर 7037 908283 पर संपर्क कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 18:48 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments