हाइलाइट्स
लाइट फूड के तौर पर खिचड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
काठियावाड़ी खिचड़ी में सब्जियों का भी उपयोग कर सकते हैं.
काठियावाड़ी खिचड़ी रेसिपी (Katiyawadi Khichdi Recipe): काठियावाड़ी मसाला खिचड़ी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. कई बार जब दिन में कुछ हैवी खा लिया जाए तो शाम को हल्का खाने की चाहत होती है. लाइट फूड का नाम लेते ही जेहन में सबसे पहले खिचड़ी का नाम आ जाता है. आप भी अगर लाइट फूड के तौर पर खिचड़ी को प्रैफर करते हैं तो इस बार सादी खिचड़ी के बजाय काठियावाड़ी मसाला खिचड़ी की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. डाइजेशन में हल्की होने के साथ ही काठियावाड़ी खिचड़ी काफी टेस्टी भी होती है. इसे बनाने की विधि काफी सरल है और ये आसानी से तैयार होने वाला फूड है.
कई तरह के मसालों से भरपूर काठियावाड़ी खिचड़ी में आप अलग-अलग तरह की सब्जियों का भी उपयोग कर सकते हैं. स्वाद से भरी काठियावाड़ी खिचड़ी को जो भी खाएगा वो इसे दोबारा मांगेगा. आपने अगर इस रेसिपी को कभी ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि काफी काम आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: Lemon Peels Chutney: इम्यूनिटी बूस्टर है नींबू के छिलके की चटनी, ओरल हेल्थ भी होगी बेहतर, सीखें बनाने का तरीका
काठियावाड़ी खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री
चावल – 1 कटोरी
मूंगदाल – 1 कटोरी
प्याज – 1
टमाटर – 1
आलू – 1
मटर – 1/2 कटोरी
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
लहसुन कलियां – 4-5
हरी लहसुन कटी – 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च कटी – 1
हरा धनिया बारीक कटा – 3 टेबलस्पून
जीरा – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टेबलस्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
तेल – 4 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
आपके शहर से (जयपुर)
काठियावाड़ी खिचड़ी बनाने की विधि
स्वाद से भरपूर काठियावाड़ी खिचड़ी बनाने के लिए चावल और दाल को साफ करें और फिर उन्हें पानी से धो लें. इसके बाद प्याज, टमाटर और आलू के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें. इसके बाद एक प्रेशर कुकर लें और उसमें भिगोए दाल-चावल डालें. इसके बाद कुकर में कटे हुए आलू, मटर दाने, हल्दी और तोड़ा सा नमक डाल दें. दाल-चावल के अनुपात में चार गुना पानी डालकर कुकर को बंद कर खिचड़ी को पका लें. 3-4 सीटी में दाल-चावल अच्छी तरह से पक जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: टीनएजर बच्चों को खिलाएं प्रोटीन रिच स्प्राउट्स चाट, रहेंगे हेल्दी और फिट, बेहद आसान है बनाने का तरीका
अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद जीरा, लहसुन के टुकड़े, अदरक कसा हुआ और हींग डालकर भूनें. कुछ सेकंड बाद बारीक कटी प्याज और कटी हरी लहसुन डालकर चम्मच से चलाते हुए पकाएं. जब प्याज नरम होने लगे तो इसके बाद कटे टमाटर, हरी मिर्च, गरम मसाला और थोड़ी सी हल्दी डालकर चलाते हुए पकाएं. कुछ देर बाद टमाटर भी नरम हो जाएंगे और मसाला तेल छोड़ना शुरू कर देगा.
इसके बाद कड़ाही में थोड़ा सा पानी डालें और मसाले में उबाल आने दें. इसके बाद इसमें पकाई हुई खिचड़ी को डालकर मिक्स कर दें. अब खिचड़ी को तेज आंच पर 2 मिनट तक और पकाएं. इसके बाद हरी धनिया पत्ती डाल दें और गैस बंद कर दें. स्वाद से भरपूर काठियावाड़ी खिचड़ी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे गर्मागर्म सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 19:14 IST