मुंबई. टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) जल्द ही खत्म होने वाला है. रात 9 बजे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज सुनने के आदी दर्शकों के लिए भी मायूसी भरा वक्त है तो खुद सदी के महानायक के लिए भावुक पल है. इस शो का जबरदस्त क्रेज धनराशि के अलावा अमिताभ की वजह से भी रहता है. शो के छोटे-बड़े सभी कंटेस्टेंट के साथ मजेदार अंदाज में खेल को आगे बढ़ाने वाले बिग बी ने अपने ब्लॉग पर शो के खत्म होने की जानकारी शेयर की है.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ मनोरंजन के साथ ज्ञान भी बढ़ाता है. इस मंच पर आकर जाने कितने लोग लखपति-करोड़पति बन चुके हैं. कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ दिलचस्प जानकारी भी शेयर करते रहते हैं. मस्ती-मजाक भी करते रहते हैं, कई कंटेस्टेंट तो अमिताभ के सामने आने पर इमोशनल हो जाते हैं. इन दिनों बच्चों के साथ भी खेल खेलते हुए एन्जॉय कर रहे हैं. अब इस शो के इस सीजन के खत्म होने की जानकारी देते हुए अमिताभ भावुक हो गए.
अगले साल फिर आऊंगा
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर शो के सेट पर पहुंचने से लेकर शो होस्ट करते समय की दो-तीन तस्वीरें शेयर की हैं. ऐसा लग रहा है कि आखिरी एपिसोड के शूटिंग के दिन की तस्वीरें हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा ‘शो का लास्ट डे और उनकी तरफ से बधाई जो केबीसी को बनाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं. एक विदाई या एक अलविदा..उम्मीद है कि अगले साल फिर से वापस आऊंगा..और मेरी तरफ से रिटर्न गिफ्ट..DEEWAR का एक पल..और भावनाएं..’
(साभार:srbachchan.tumblr.)
KBC सीजन 15 में फिर होगी मुलाकात
बता दें कि अमिताभ बच्चन साल 2000 से इस शो से जुड़े हुए हैं. इस शो सीजन 3 को छोड़ कर सभी सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं. तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था. अमिताभ और केबीसी ने इतने लंबे अरसे में एक दूसरे का पर्याय बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Kaun banega crorepati, KBC
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 13:56 IST