Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentKBC: टाइगर श्रॉफ के बचपन के दिनों की अमिताभ बच्चन ने खोली...

KBC: टाइगर श्रॉफ के बचपन के दिनों की अमिताभ बच्चन ने खोली पोल, बोले- इतने छोटू से थे.. तब से कुद्दी मार रहे हैं


मुबंई. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14′ (Kaun Banega Crorepati 14) का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा. हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पुराने और बचपन के दिनों याद कर दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में अपने बचपन की तुलना बॉलीवुड के यंग और फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) से की और बताया कि वह कभी अपने बचपन में खूब उछल-कूद किया करते थे.

लेटेस्ट एपिसोड में 10 के मासूम कंटेस्टेंट आर्यव शाह के सवाल पर बिग बी ने ने टाइगर श्रॉफ के बचपन को याद किया और उनकी फिटनेस  की जमकर तारीफें की. उन्होंने बताया कि वह स्क्रीन पर दिखने में कितने प्यारे लगते हैं.

बता दें कि टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ और बिग बी की आपस में काफी बनती है. दोनों स्क्रीन के अलावा पर्सलन लाइफ में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. ऐसे में बिग बी टाइगर को बचपन से देखते आ रहे हैं और उनकी एक्टविटी से काफी इम्प्रेस रहे हैं.

बिग बी सामने हुई है टाइगर की पैदाइश
शो में बिग बी टाइगर की फिटनेस और उनकी एक्टिव पर्सनालिटी की तारीफ करते हुए कहा, “टाइगर श्रॉफ. जैकी श्रॉफ के बेटे का नाम टाइगर श्रॉफ, सबको मालुम है. बहुत तंदुरुस्त है. उनकी पैदाइश हमारे सामने हुई थी, इतने छोटू से थे, तब से कुद्दी मार रहे हैं, अब बड़े बड़े हो गए हैं, फिल्मों में कुद्दी मार रहे हैं. बहुत सुंदर लगते हैं वो.”

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, Tiger Shroff





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments