04
वहीं ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है. हालांकि जब मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खुले तो वहां करीब आठ हजार के आसपास श्रद्धालु मौजूद थे. अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. (फोटो twitter/@incaryandra)