Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeLife StyleKiara Advani का ये पिंक शॉल बजट से है बिल्कुल बाहर, कीमत...

Kiara Advani का ये पिंक शॉल बजट से है बिल्कुल बाहर, कीमत जान होंगे हैरान


ऐप पर पढ़ें

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। इस ग्रैंड वेडिंग के लिए बी-टाउन के कई सितारे पहुंच चुके हैं। कियारा वेडिंग से कुछ दिन पहले ही फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुंची थी। इस दौरान उनके लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। इस लुक में अदाकारा ने पिक रंग के शॉल को कैरी किया था, जो सभी को खूब पसंद आया था। अब इस शॉल की कीमत वायरल हो रही है। अगर आपको भी कियारा का ये शॉल पसंद आया है तो इस आर्टिकल में जानिए उसकी कीमत। 

 

एयरपोर्ट लुक था खास

अपनी वेडिंग के लिए जैसलमेर पहुंची कियारा ने फुल-स्लीव व्हाइट टॉप के साथ फॉर्मल पैंट पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को प्रादा के एक मिनी बैग, हील वाले बूट्स की एक जोड़ी और धूप के चश्मे से एक्सेसराइज किया था। इसी के साख उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और नो-मेकअप लुक चुना। इस लुक में सबसे सुंदर उनका पिंक शॉल लगा रहा था। 

 

क्या है शॉल की कीमत?

रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी का पिंक शॉल लग्जरी ब्रांड Hermes Libris का है। जिसकी कीमत 1,050 अमेरिकी डॉलर है, इसका मतलब है कि ये शॉल लगभग 86,000 रुपये का है। 

 

कियारा संग आज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में आज शादी कर रहे हैं। बॉलीवुड के इस सेलेब्रिटी कपल की शादी में तमाम खास मेहमानों को बुलाया गया है। फैंस को शादी वेडिंग फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार है।

कियारा को फैंस ने दी इस रंग के लहंगे में दुल्हन बनने की सलाह, क्या है आपका ऑपिनियन?

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments