2022 के आखिरी दिन दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें
बयान में इस प्रक्षेपण को ‘गंभीर उकसावे वाला कदम’ बताया गया है, जो कोरियाई प्रायद्वीप की शांति और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे पहले शनिवार को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। दक्षिण कोरिया ने इसकी जानकारी दी थी। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ अपने बयान में कहा कि प्योंगयांग के दक्षिणी इलाके से तीन मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है।
किम जोंग ने किए रेकॉर्ड मिसाइल परीक्षण
जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी इस खबर पर मोहर लगाई थी। उत्तर कोरिया ने ये मिसाइलें ऐसे वक्त पर दागीं जब कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया ने उस पर पांच ड्रोन भेजने का आरोप लगाया था। 2022 में किम जोंग उन ने रेकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण किए। उन्होंने अमेरिका की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बजाए खुलकर धमकियां दीं। उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका और दक्षिण कोरिया की दोस्ती और संयुक्त सैन्य अभ्यासों को कोरिया प्रायद्वीप पर शांति के लिए खतरा बता रहा है।