Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalKisan Andolan 2024: किसानों को ना दें JCB और पोकलेन वरना..., हरियाणा...

Kisan Andolan 2024: किसानों को ना दें JCB और पोकलेन वरना…, हरियाणा पुलिस की सीधी चेतावनी


ऐप पर पढ़ें

Kisan Andolan: दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे किसान JCB समेत कई बड़ी मशीनरी का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा पुलिस की तरफ से मशीनों के मालिकों को चेतावनी जारी कर दी गई है। बुधवार को पुलिस ने मालिकों को मशीनों को प्रदर्शनकारियों को देने से बचने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही गई है।

पुलिस ने लिखा, ‘पोकलेन, JCBs के मालिकों और संचालकों: कृपया प्रदर्शनकारियों को उपकरणों की सेवाएं न दें। कृपया प्रदर्शन स्थल से इन मशीनों को हटा लें। इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए हो सकता है। यह एक गैर-जमानती अपराध है और आपको अपराधी ठहराया जा सकता है।’

खबर है कि पुलिस की तरफ से बैरिकेड्स और आंसू गैस के गोले के बाद अब किसान JCB मशीनें, अर्थमूवर्स, बुलडोजर्स और गैस मास्क जैसे उपकरणों के साथ आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों का सामना करने के लिए पुलिस भी बुलडोजर्स लेकर आई है। साथ ही सरकार ने भी कॉन्क्रीट के बोल्डर्स और शिपिंग कंटेनर्स जैसे उपाय करने की तैयारी की है।

किसान पूछ रहे- हमने कौन सा अपराध किया है?

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ‘… हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें। हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और किसानों के लिए MSP गारंटी पर कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें… ऐसी सरकार को देश माफ नहीं करेगा… हरियाणा के गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात हैं… हमने कौन सा अपराध किया है?… हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ताकतें हम पर इस तरह जुल्म करेंगी… कृपया संविधान की रक्षा करें और हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दें, ये हमारा अधिकार है…’

अदालत की फटकार

इधर, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी किसानों को हाईवे पर ट्रैक्टरों के इस्तेमाल पर फटकार लगाई है। कोर्ट का कहना है, ‘मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, आप हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आप ट्रॉलियों में अमृतसर से दिल्ली का सफर कर रहे हैं।’ हरियाणा पुलिस ने भी पंजाब पुलिस से मंगलवार को बुल्डोजर जब्त करने के लिए कहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments