Home National Kisan Andolan 2024 : बस-ट्रेन और जहाज से इस दिन दिल्ली आएंगे किसान, 10 मार्च को रेल रोकने का भी प्लान

Kisan Andolan 2024 : बस-ट्रेन और जहाज से इस दिन दिल्ली आएंगे किसान, 10 मार्च को रेल रोकने का भी प्लान

0
Kisan Andolan 2024 : बस-ट्रेन और जहाज से इस दिन दिल्ली आएंगे किसान, 10 मार्च को रेल रोकने का भी प्लान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Farmers Protest : केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए अड़े किसानों ने ऐलान किया है कि दिल्ली आने के उनके प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया है कि अब किसान किस दिन दिल्ली की ओर कूच करेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘हम पीछे नहीं हटे हैं औऱ दिल्ली मार्च करने का हमारा प्लान पहले जैसा ही हैं। यह तय किया गया है कि हम दिल्ली के बॉर्डरों पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से दिल्ली पहुंचेंगे। यह किसान, ट्रेन, बस और हवाई जवाज से आएंगे। हम देखते हैं कि किसान हमें धरने की इजाजत देती है या नहीं। 10 मार्च को हम पूरे देश में ‘रेल रेको’ प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।’

किसान एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि किसानों ने दिल्ली मार्च पर कोई ऐलान नहीं लिया है लेकिन अब जगजीत सिंह डल्लेवाल ने साफ किया है कि यह आंदोलन अभी जारी रहेगा। इससे पहले किसान नेता मनजीत सिंह राय औऱ जसविंदर सिंह लोंगोवाल ने अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को तेज करने की बात कही थी।

[ad_2]

Source link