Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLife StyleKiss Side Effects : अपने पार्टनर को Kiss करना हो सकता है...

Kiss Side Effects : अपने पार्टनर को Kiss करना हो सकता है खतरनाक, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां 


विशाल झा/गाजियाबाद : अपने पार्टनर के साथ प्यार जताने के कई सारे तरीके है. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा आजमाया जाने वाला तरीका किस का है. ऐसा कहा जाता है कि किस करने से आपका अपने पार्टनर के साथ बॉन्ड स्ट्रांग होता है और इमोशनली जुड़ाव भी बढ़ जाता है. वहीं किस करने के कई फायदे भी बताए जाते है लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि किस करने से आपको कई बीमारियां अपने चपेट में ले सकती है. न्यू ईयर के मौके पर आप भी अगर अपने पार्टनर को किस करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि किस करने से आपको कई गंभीर बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं. जानिए किस करने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.

ईएनटी सर्जन डॉ. बृजपाल त्यागी बताते हैं कि अगर किस करने से पहले हमें यह पता हो कि हमारा पार्टनर स्वस्थ है तो कई तरीके की बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है. इसके साथ ही बेसिक सेक्स एजुकेशन भी पार्टनर को जरूर पता होनी चाहिए. ऐसे में सावधानी के तौर पर फ्लू और इन्फ्लूएंजा के दौरान अपने पार्टनर को किस करने से बचना चाहिए.

सिफलिस : यह एक तरीके का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है, जो ओरल सेक्स के जरिए फैलता है. सिफलिस से मुंह में घाव बन जाता है जो एक से दूसरे के मुंह में चला जाता है. हालांकि इस बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक की मदद से कंट्रोल किया जाता है. सिफलिस में बुखार, गले में दर्द, खराश आदि देखने को मिलती है.

इनफ्लुएंजा : इन्फ्लूएंजा सांस से संबंधित बीमारी होती है. जो किस करने से काफी आसानी से फैलती है. अगर कोई व्यक्ति इन्फ्लूएंजा से पीड़ित है और वह आपको किस करता है तो बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर जाते है. इस बीमारी में थकान,शरीर में दर्द, गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण देखे जाते है.

हर्पीस : पार्टनर को डीप किस करने से हर्पीस की समस्या भी हो सकती है. हर्पीस के दो तरीके के वायरस बताए जाते है.जिसमें hs1 और hs2 होता है. Hs1 वायरस किस के जरिए आसानी से फैलता है. हर्पीस में व्यक्ति के मुंह में लाल या सफेद रंग के छाले पड़ जाते है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Ghaziabad News, Health News, Life18, Local18, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments