Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeLife Stylekitchen hacks:master chef pankaj bhadouria shares easy tips to clean tea strainer...

kitchen hacks:master chef pankaj bhadouria shares easy tips to clean tea strainer quickly chai ki channi saaf kaise karen – काली पड़ गई है चाय की छन्नी तो अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में हो जाएगी नई जैसी, खाना न्यूज


ऐप पर पढ़ें

Tips To Clean Tea Strainer Quickly: किचन में रखी चाय की छन्नी कुछ समय यूज करने के बाद काली पड़ना शुरू हो जाती है। जिसे साफ करने के लिए महिलाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बावजूद इसके छन्नी में जमी जिद्दी चाय की काली पत्ती अच्छी तरफ साफ नहीं हो पाती है। छन्नी में जमा चाय की पत्ती दिखने में काली और अनहाइजीनिक लगती है। अगर आपकी किचन में रखी चाय की छन्नी का भी कुछ ऐसा ही हाल है तो मास्टर शेफ पंकज भदौरिया का ये असरदार टिप्स आपकी समस्या को चुटकियों में दूर कर सकता है। 

चाय की छन्नी को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स-

मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने ये टिप्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि स्टील की छन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले गैस को ऑन करके गैस के ऊपर छन्नी को रखते हुए गर्म कर लें। ऐसा करने से स्टील की छन्नी पर जमी गंदगी जलने लगेगी। इसके बाद छन्नी को ठंडा करके साफ करने के लिए किसी पुराने टूथब्रश में डिश वॉश लगाकर छन्नी को रगड़कर साफ करें। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटो में चाय की छन्नी साफ हो गई है।  

प्लास्टिक की छन्नी को साफ करने का टिप्स-

प्लास्टिक की छन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले गंदी छन्नी को स्क्रब से रगड़ लें। इसके बाद एक कटोरे में गर्म पानी में नींबू का रस डालकर इस घोल में गंदी प्लास्टिक की छन्नी डालकर कुछ देर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि छन्नी की गंदगी पानी में घुलने लगी है। इसके बाद छन्नी को पानी से निकालकर स्क्रब करके नॉर्मल पानी से धो लें। अगर इस उपाय को आजमाने के बाद भी छन्नी साफ नहीं होती है तो नींबू के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर भी छन्नी को साफ कर सकते हैं। यह स्टील और प्लास्टिक दोनों छन्नी पर काम करेगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments