Home Life Style Kitchen Tips: नए साल में अपने किचन को देना है अलग लुक तो इन 6 टिप्स की लें मदद

Kitchen Tips: नए साल में अपने किचन को देना है अलग लुक तो इन 6 टिप्स की लें मदद

0
Kitchen Tips: नए साल में अपने किचन को देना है अलग लुक तो इन 6 टिप्स की लें मदद

[ad_1]

हाइलाइट्स

किचन में कॉर्नर शेल्फ लगाकर जगह का सदुपयोग किया जा सकता है.
मग हैंगर लगाकर किचन में मगों को रखने की प्रॉपर जगह बना सकते हैं.

Kitchen Tips: हर नया साल जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता है. नए साल की शुरुआत के साथ ही कई रिज़ोल्यूशन बनते हैं तो वहीं जिंदगी से जुड़ी कई चीजों में बदलाव करने की चाहत पैदा हो जाती है. हम से सीधा जुड़ा हुआ है हमारा किचन. किचन का रखरखाव करने और उसकी खूबसूरती बढ़ाने की जिम्मेदारी ज्यादातर घर की महिलाओं पर ही होती है. नए साल की शुरुआत के साथ ही आप भी अगर अपने किचन को एक अलग लुक देना चाहते हैं जो न सिर्फ खूबसूरत हो बल्कि किचन में आपके काम को काफी आसान भी बना दे तो कुछ सिंपल टिप्स आपकी इस काम में काफी मदद कर सकते हैं.

इन किचन टिप्स की लें मदद

1. ड्रावर पार्टिशन का यूज़ – किचन को खूबसूरत और व्यवस्थित बनाने के लिए किचन स्पेस का भरपूर उपयोग करना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले ड्रावर पार्टिशन को सही तरीके से करना ज़रूरी है. ड्रावर में अगर मसालों, दाल या दूसरे सामान के आधे खाली पैकेट रखें हैं तो उन्हें जार में स्टोर कर दें और उन्हें रखने के लिए ड्रावर पार्टिशन का उपयोग करें. इससे ड्रावर का सामान व्यवस्थित होने के साथ ही सफाई, सुंदरता भी बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: विंटर में इम्यूनिटी बूस्टर हैं ये 5 जिंजर रेसिपीज़, मिनटों में हो जाएंगी तैयार

2. आइटम्स को ग्रुप में रखें – किचन में जरूरत पड़ने पर हमें कई चीजों को खोजना पड़ता है. कई बार तो वो सामान मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कॉमन आइटम्स को ग्रुप में रखना ज्यादा बेहतर होता है. उदाहरण के लिए एक शेल्फ में सिर्फ दालें ही रखें तो वहीं एक शेल्फ का उपयोग सिर्फ मसालों के लिए कर सकते हैं. इससे जरूरत के दौरान चीजें ढूंढने में परेशानी नहीं उठानी होगी.

3. कॉर्नर शेल्फ – अगर आपके किचन में बहुत ज्यादा स्पेस नहीं है तो आप कॉर्नर शेल्फ लगवाकर उनका उपयोग कर सकते हैं. इनमें मग, जार और अन्य छोटे सामानों को रखा जा सकता है.

4. वॉल हुक्स – आप अपने किचन की जगह का पूरा सदुपयोग करना चाहते हैं तो वॉल हुक्स भी लगवा सकते हैं. ये न सिर्फ आपके किचन की सुंदरता को बढ़ाएंगे बल्कि इस पर किचन के कई जरूरी सामान जैसे तवा, छन्नी आदि चीजों को हैंग भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: फ्रोजन सब्जियों का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें सही तरीका

5. मग हैंगर – कई घरों में किचन में मगों को रखने की सही जगह नहीं होती है. कहीं ये बास्केट में तो कहीं प्लेटफॉर्म पर रखे मिलते हैं. लेकिन आप चाहें तो किचन में मग हैंगर लगवा सकते हैं. ये काफी कम जगह घेरते हैं और इन पर आसानी से मग को हैंग किया जा सकता है.

6. फ्रिज के साइड में चाकबोर्ड – कई घरों में फ्रिज की साइड का इस्तेमाल चाकबोर्ड को लगाने में किया जाता है. दरअसल चाकबोर्ड का इस्तेमाल शॉपिग क दौरान खरीदे जाने वाले किचन के सामानों की लिस्ट बनाने के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही आप एडवांस लंच या डिनर का मैन्यू भी इस चाक बोर्ड पर बना सकते हैं.

Tags: Food, Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link