Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeSportsKKR की जीत के बाद सामने आया शाहरुख खान का पहला रिएक्शन,...

KKR की जीत के बाद सामने आया शाहरुख खान का पहला रिएक्शन, रिंकू सिंह के लिए कही ये बड़ी बात


Image Source : TWITTER
Rinku Singh And Shahrukh Khan

Shahrukh Khan On Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंदों में पांच लगातार छक्के लगाए और केकेआर को हारा हुआ मैच जिता दिया। मैच के बाद केकेआर के मलिक शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की तारीफ की है, जिसका रिंकू ने रिप्लाई किया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

शाहरुख खान ने किया ये ट्वीट 

मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि झूमे जो रिंकू। माई बेबी। उन्होंने रिंकू सिंह, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने कमाल कर दिया। हमेशा अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए। 

रिंकू सिंह ने किया रिप्लाई 

शाहरुख खान के ट्वीट का जवाब देते हुए रिंकू सिंह ने लिखा कि शाहरुख सर यार। लव यू सर और आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद। रिंकू सिंह साल 2018 से ही केकेआर की टीम से जुड़े हुए हैं। तब केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 20 मैचों में 349 रन बनाए हैं। 

जिताया हारा हुआ मैच 

आखिरी ओवर में केकेआर की टीम को जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी। तब गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने गेंद यश दयाल को थमाई। दयाल की पहली गेंद का सामना उमेश यादव ने किया। उन्होंने पहली गेंद पर एक रन ले लिया। फिर स्ट्राइक रिंकू सिंह के हाथों में आ गई। आखिरी पांच गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी। तब रिंकू सिंह ने पांच गेंदों लगातार 5 छक्के लगाए और अकेले अपने दम पर केकेआर को मैच जिता दिया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से केकेआर को मैच जिता दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments