Thursday, May 15, 2025
Google search engine
HomeSportsKKR vs GT: शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारी, गुजरात...

KKR vs GT: शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारी, गुजरात ने कोलकाता को दिया 199 रनों का लक्ष्य


KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट पर 198 रन बनाए हैं. अब KKR को जीत के लिए 199 रन बनाने होंगे. गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. जबकि साई सुदर्शन ने 52 रनों का योगदान दिया. वहीं केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और रसेल को 1-1 सफलता मिली.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दिलाई शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 114 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद सुदर्शन 36 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा.

शुभमन गिल ने बनाए 90 रन

इसके बाद कप्तान शुभमन गिल अपने पांचवे आईपीएल शतक लगाने से चूक गए. उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया. गिल 55 गेंद पर 90 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं बिना खाता खोले राहुल तेवतिया हर्षित राणा का शिकार बने. आखिरी में जोस बटलर 23 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि शाहरुख खान 5 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है ’97’, एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में इन 2 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा, मुंबई इंडियंस का कप्तान शामिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की बढ़ीं मुश्किलें, RCB के खिलाफ नहीं खेलेगा अहम खिलाड़ी





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments