IPL 2023 KKR vs GT
IPL 2023, KKR vs GT Live Score: आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। इससे पहले इस सीजन दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी थीं जहां केकेआर ने गुजरात को 3 विकेट से मात दी थी। उस मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर वो कारनामा किया था जो शायद आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है।
इस मैच में गुजरात के कप्तान पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता में टॉस से पहले अचानक मौसम पलट गया और बादल छा गए। इस कारण गुजरात के कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि मौसम के कारण हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन अब हम गेंदबाजी करेंगे। केकेआर की टीम आज दो बदलाव के साथ उतरी है। पिछले मैच के हीरो जेसन रॉय की जगह रहमनुल्लाह गुरबाज की वापसी हुई है। साथ ही उमेश यादव भी यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर की इस मैच में वापसी हुई है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
गुजरात और कोलकाता के बीच इससे पहले कुल दो मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से एक में हार्दिक की टीम जीती है तो एक बार केकेआर ने बाजी मारी है। कोलकाता ने इसी सीजन डिफेंडिंग चैंपियंस को मात दी थी। खास बात यह है कि उस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे राशिद खान ने उस मैच में कप्तानी की थी। इस मैच में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात के हौसले बुलंद होंगे।
दोनों टीमों की Playing 11
केकेआर: एन जगदीशन (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस: रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।