Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentKuttey: 'वफादारी बहुत पहले सीख गया था..', 'कुत्ते' के ट्रेलर इवेंट में...

Kuttey: ‘वफादारी बहुत पहले सीख गया था..’, ‘कुत्ते’ के ट्रेलर इवेंट में अर्जुन कपूर को क्यों कहनी पड़ी ये बात?


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की अवेटिड फिल्म कुत्ते (Kuttey) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन कपूर के स्वैग से लेकर तबु (Tabu) के अंदाज और राधिका मदान (Radhika Madan) की बोल्डनेस की तारीफ हो रही है। वहीं नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी कुछ ही सेकेंड्स में लाइमलाइट लूट ले गए। कुत्ते के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कास्ट ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए, जिस में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा- ‘वफादारी तो पहले ही सीख गया था।’

क्या था अर्जुन कपूर से सवाल

कुत्ते के ट्रेलर लॉन्च में मीडिया ने कई सवाल पूछे। ऐसे में हिन्दुस्तान से अविनाश पाल ने अर्जुन कपूर से सवाल किया, ‘आप हमेशा कहते हैं कि हर फिल्म से आप कुछ सीखते हैं, तो कुत्ते से बतौर अभिनेता और इंसान आपने क्या सीखा है?’ इससे पहले कि अर्जुन इसका जवाब देते, हॉल में मौजूद एक इंसान कह पड़ता है- वफादारी। जिस पर अर्जुन हंसते हुए कहते हैं- ‘वफादारी तो पहले ही सीख गया था, उसके लिए कुत्ते करने की जरूरत नहीं पड़ी।’ वहीं ऑडियंस में बैठे कुछ लोग कुत्ते की तरह आवाज निकालने लगते हैं, जिस पर अर्जुन कहते हैं- ये ‘मुझे पैप बॉयज से सीखना होगा।’

क्या था अर्जुन कपूर का जवाब

हंसी मजाक रुकने पर अर्जुन कपूर सवाल पर वापस आते हैं और कहते हैं, ‘सच कहूं तो अपने घर पर एसी ऑन करके फिल्म का नरेशन नहीं सुनना चाहिए। ये फिल्म सिर्फ रात में शूट हुई है, मुझे हर रात बारिश में भिगाया गया है। ऐसी जगहें शूट हुई है, जहां बहुत पेशेंस रखना पड़ता है। तो बतौर एक्टर मैंने इस फिल्म से सब्र रखना सीखा है। क्योंकि सेट पर बतौर एक्टर आपको हमेशा ही बहुत Calm रहना होता है। मैं हमेशा कहता हूं कि नाइट शूट में मुझे मजा आता है, लेकिन इस फिल्म के बात मुझे समझ आया है कि ये इतना आसान नहीं होता है। बतौर इंसान समझ आया है कि चीजें उतनी आसान होती नहीं हैं, जितना हम सोच लेते हैं।’ इसके बाद तबू की बात पर रिएक्ट करते हुए हंसकर अर्जुन कहते हैं- ‘मैं उस दिन कह ही रहा था कि बाकी अब नाइट शूट में वो बात नहीं रही है।’

क्या है फिल्म की कास्ट और ‘कमीने’ से क्या है कनेक्शन

बता दें कि कुत्ते का ट्रेलर शानदार है, एक ओर जहां फिल्म के ट्रेलर में कई सीन्स दमदार दिख रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ धांसू डायलॉग्स भी हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ ही तबु, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे।  ट्रेलर दर्शकों को शाहिद कपूर-स्टारर कमीने के मजेदार टाइटल सॉंग की एक झलक भी देता है, जो एक चार्टबस्टर गाना था। दिलचस्प बात यह है कि विशाल भारद्वाज, जिन्होंने इसे कंपोज किया था (और कमीने का निर्देशन किया था), ने कुत्ते के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया हैं और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए, आसमान की फिल्म में कमीने टाइटल ट्रैक को फिर से बनाया है।

कब रिलीज होगी कुत्ते

कुत्ते में दर्शकों को अपने पसंदीदा अभिनेताओं को कुछ ऐसा करते हुए देखने को मिलेगा जो उन्होंने पहले कभी नही किया है। गौरतलब है कि लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित ‘कुत्ते’ गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments