Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsKVS Answer Key : केंद्रीय विद्यालय नॉन टीचिंग पदों की आंसर-की जारी,...

KVS Answer Key : केंद्रीय विद्यालय नॉन टीचिंग पदों की आंसर-की जारी, जल्द जारी होने वाला है रिजल्ट


ऐप पर पढ़ें

KVS Answer Key : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग पदों के बाद नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी kvsangathan.nic.in आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। केवीएस ने लाइब्रेरियन, एएसओ, एसएसए, स्टेनो- II, जेएसए, पीआरटी (रीएग्जाम) पदों की भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी की है। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उसे ऑनलाइन मोड से 20 मार्च 2023 तक दर्ज करा सकता है। आंसर-की के साथ-साथ अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी जारी की गई है। ऐसे में अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। 

आपत्ति के लिए 1000 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा। केवीएस ने कहा है कि आपत्तियां विषय विशेषज्ञों द्वारा चेक कराई जाएंगी। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो फीस रिफंड कर दी जाएगी। एक्सपर्ट का फैसला अंतिम माना जाएगा। 

Direct Link

इससे पहले केवीएस पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, असिस्टेंट इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के  लिए हुई परीक्षा का आंसर-की जारी कर चुका है। 

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 पदों पर भर्ती होनी हैं। सभी पदों का रिजल्ट कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय भर्ती के पद और रिक्तियां 

पद का नाम – पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और अन्य पद


कुल पदों की संख्या – 13,404 पद

असिस्टेंट कमिश्नर – 52 पद

प्रिंसिपल – 239 पद

वाइस प्रिंसिपल – 203 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1409 पद

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) – 3176 पद

प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 6414 पद

पीआरटी (संगीत) – 303 पद

लाइब्रेरियन – 355 पद

फाइनेंस ऑफिसर – 06 पद

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 02 पद

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) – 156 पद

सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) – 322 पद

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) – 702 पद

हिंदी ट्रांसलेटर – 11 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II – 54 पद



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments