Home Education & Jobs KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल

KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल

0
KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 17 अप्रैल 2023 से समाप्त हो जाएगी। केवीएस एडमिशन के लिए आवेदन 27 मार्च 2023 से शुरू हुए थे। केवीएस में एडमिशन के इच्छुक छात्र अभी भी केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आपको बता दें कि केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल को शाम 7 बजे बंद हो जजाएंगे। केवीएस एडमिशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी केवी की वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in या मोबाइल पर जाकर देखी जा सकती है। केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष होनी चाहिए।

Online Link Here

केवीएस में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:

– केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।

– आप पहली बार आवेदन करना चाहते हैं जो अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

– रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगइन करें और एडमिशन फॉर्म भरें।

– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

– आवेदन फॉर्म का रिव्यू करें  और आवेदन फॉम सब्मिट करें।

– आवेदन की रशीद या एक्नॉलेजमेंट प्रिंटआउट करा लें। 

[ad_2]

Source link