श्यामोली वर्मा जो भारत की पहली सुपरमॉडल रही हैं, उन्होंने ही पहली बार लैक्मे इंडिया का एड किया था. श्यामोली वर्मा को पहली लैक्मे गर्ल के नाम से जाना जाता है. एड के अलावा इस मॉडल ने लैक्मे के साथ मिलकर काफी काम भी किया है. श्यामोली को हिंदी थ्रिलर मूवी रोग में देखा जा चुका है. (the vouge)