Home Life Style Lal Kitab Upay: धन वृद्धि और भाग्योदय के लिए सोमवार के दिन करें लाल किताब के ये उपाय

Lal Kitab Upay: धन वृद्धि और भाग्योदय के लिए सोमवार के दिन करें लाल किताब के ये उपाय

0
Lal Kitab Upay: धन वृद्धि और भाग्योदय के लिए सोमवार के दिन करें लाल किताब के ये उपाय

[ad_1]

सोमवार यानी हफ्ते का पहला दिन, नई उम्मीदों की शुरुआत और नई ऊर्जा की संचार के साथ होता है. सोमवार का दिन को देवों के देव महादेव और मन व माता के कारक ग्रह चंद्र देव की उपासना के लिए बेहद शुभ माना जाता है. अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष हैया जीवन में मानसिक अशांति, पारिवारिक कलह या आर्थिक बाधाएं हैं तो लाल किताब के कुछ बेहद आसान उपाय आपकी जिंदगी को खुशियों से भर सकते हैं. सोमवार के दिन किए जाने वाले लाल किताब के इन उपायों को करने से जीवन के हर क्षेत्र में लाभ मिलता है…

इस उपाय से हर समस्या होगी दूर
लाल किताब के अनुसार, सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान व ध्यान से निवृत होकर पास के शिवालय में जाएं और शिवलिंग का शुद्ध दूध से अभिषेक करें और 108 बेलपत्र अर्पित करें. हर बेलपत्र को चढ़ाते समय ॐ सोम सोमाय नमः मंत्र का जाप अवश्य करें. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और जिन कार्यों को लेकर मन में बेचैनी रहती है, वह दूर हो जाएगी. साथ ही आपके सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.

इस उपाय से घर आती है सुख-शांति
लाल किताब के अनुसार, सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र अवश्य पहनें और भोजन में भी सफेद चीज जैसे चावल, दूध, मिश्री शामिल करें. ये चंद्रमा के कारक होते हैं और मानसिक शांति देते हैं. साथ ही सोमवार के दिन चावल, दूध, सफेद वस्त्र, सफेद मिठाई का दान भी करें. ऐसा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है.

इस उपाय से शिवजी होते हैं प्रसन्न
शंख में जल भरकर घर के कोनों में छिड़काव करें, ऐसा करने सेघर का वास्तु दोष खत्म होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. शंख चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और इसका स्वर घर में शांति लाता है. शिवजी को दीन-दुखियों की सेवा अत्यंत प्रिय है, कोशिश करें कि कभी कोई भूखा व्यक्ति आपके द्वार आए तो उसे खाना जरूर दें. यह शिव भक्ति का सबसे बड़ा उपाय माना जाता है.

इस उपाय से धन में होती है वृद्धि
अगर चंद्रमा कुंडली में नीच का है या अशुभ फल दे रहा है तो चांदी की अंगूठी या चंद्र यंत्र धारण करना लाभकारी होता है. साथ ही शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से पंचामृत अभिषेक करें. श्रद्धा से किया गया रुद्राभिषेक सौ अश्वमेध यज्ञों के बराबर फलदायक होता है. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद सभी ग्रह अनुकूल फल देते हैं और धन वृद्धि होती है.

इस उपाय से भाग्य देता है साथ
रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिराहने रखकर सो जाएं. फिर सोमवार के दिन सुबह उठते ही उसे कीकर के पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा आप लगातार 43 दिन तक करें. अगर इससे ज्यादा दिन तक करना चाहें तो आप कर सकते हैं. ऐसा करने से भाग्य आपका साथ देगा और हर बुरी शक्तियों से दूर रहेंगे.

[ad_2]

Source link