Home Business Landmark Cars Listing : आज BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे शेयर, जानिए ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं कैसे संकेत

Landmark Cars Listing : आज BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे शेयर, जानिए ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं कैसे संकेत

0
Landmark Cars Listing : आज BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे शेयर, जानिए ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं कैसे संकेत

[ad_1]

हाइलाइट्स

इश्‍यू का प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर है.
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह 3.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
गुरुवार को ग्रे मार्केट में शेयर डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे थे.

नई दिल्‍ली. ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars Ltd) के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर आज होगी. लैंडमार्क कार्स आईपीओ को निवेशकों को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह 3.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी. इस आईपीओ को कुल 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 80,41,805 शेयर थे. ग्रे मार्केट में गुरुवार को लैंडमार्क कार्स के अनलिस्टिड शेयर डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे थे.

लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) का IPO 13 दिसंबर को खुला था और निवेशकों ने 15 दिसंबर तक बोलियां लगाई थी. 552 करोड़ रुपये के इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर है. IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. वहीं, 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के की गई.

तस्‍वीरों में- इन म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स ने साल भर में दिया 25 फीसदी तक का रिटर्न, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इनवेस्‍टर के लिए आरक्षित
इश्‍यू का 50 फीसदी हिस्‍सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इनवेस्‍टर्स के लिए और शेष 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्‍टर्स के आरक्षित किया गया था. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. Landmark Cars आईपीओ के एक लॉट में 29 शेयर थे. एक रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए बोली लगा सकता था. आईपीओ के ज़रिए मिलने वाली आय में से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा.

लैडमार्क कार्स GMP
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के ओपन होने के दिन लैडमार्क कार्स के अनलिस्टिड शेयरों को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था. शेयर 31 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. लेकिन, इसके बाद शेयरों का प्रीमियम रोज गिरता गया. कल यानी गुरुवार को ग्रे मार्केट में शेयर डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे थे. यह शेयर 15 रुपये के डिस्काउंट पर था. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह शेयर 491 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को लगभग 3 फीसदी का नुकसान हो सकता है.

क्‍या करती है कंपनी
TPG बैक्‍ड लैंडमार्क कार्स मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फाक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस है. लैंडमार्क कार की ऑटोमोटिव रिटेल वैल्यू चेन में मौजूदगी है. यह नए वाहनों की बिक्री, बिक्री के बाद सर्विस और रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट्स और एसेसरीज आदि कामों में लगी है.

Tags: BSE, Business news in hindi, IPO, NSE, Share market, Stock market

[ad_2]

Source link