Home Tech & Gadget Last chance to Update Aadhaar Details For Free Till 14 December 2023 Step-By-Step Guide – Tech news hindi – FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखिरी मौका, इस डेट तक उठा लें फायदा , गैजेट्स न्यूज

Last chance to Update Aadhaar Details For Free Till 14 December 2023 Step-By-Step Guide – Tech news hindi – FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखिरी मौका, इस डेट तक उठा लें फायदा , गैजेट्स न्यूज

0
Last chance to Update Aadhaar Details For Free Till 14 December 2023 Step-By-Step Guide – Tech news hindi – FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखिरी मौका, इस डेट तक उठा लें फायदा , गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Update Aadhaar Details For Free: सितंबर में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI (यूआईडीएआई) ने मुफ्त ऑनलाइन डिटेल्स अपडेट करने की डेडलाइन को तीन महीने के लिए बढ़ा दी थी। इस साल की शुरुआत से यूआईडीएआई नागरिकों को अपने आधार कार्ड में फ्री ऑनलाइन डिटेल्स अपडेट करने की अनुमति दे रही है। सभी आधार कार्ड धारक 14 दिसंबर तक फ्री में आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं।

बता दें कि आधार कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने में 50 रुपये का खर्च आता है। कृपया ध्यान दें कि मुफ़्त अपडेट केवल ऑनलाइन किए गए चेंज पर ही उपलब्ध हैं। फ्री आधार अपडेटशन आधार केंद्रों पर उपलब्ध नहीं है। यूआईडीएआई उन्हें फ्री में अपडेट की सुविधा दे रही थी, जिनका आधार बने 10 साल पूरे हो चुके हैं, या फिर 10 साल पहले अपडेट कराया था। अपने निर्देश में UIDAI ने साफ किया है कि केवल उन्हीं के लिए आधार अपडेट कराना जरूरी है, जिसके आधार में लास्ट अपडेट 10 साल पहले किया गया हो।

 

पैसे बचाने का मौका: Realme के बेस्टसेलर फोन्स पर पाएं तगड़ा डिस्काउंट, 10 दिसंबर तक है मौका

 

फ्री ऑनलाइन Aadhaar Update की लास्ट डेट

यूआईडीएआई ने निर्दिष्ट किया है कि यूजर्स 14 दिसंबर, 2023 तक अपनी पहचान और पते के प्रमाण अपलोड कर आधार में बदलाव कर सकते हैं।

 

Aadhaar में ऐसे अपडेट करें अपनी ऑनलाइन डिटेल्स

> UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https:myaadhaar.uidai.gov.in पर आधार self service पोर्टल पर जाएं।

> आधार नंबर और कैप्चा का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें। प्रक्रिया को प्रमाणित करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

> डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन पर जाएँ और मौजूदा डिटेल्स का रीव्यू करें।

> ड्रॉप-डाउन लिस्ट से उचित दस्तावेज़ प्रकार का चयन करें और ओरिजिनल दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करें।

> सबमिट बटन पर क्लिक करें. एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट नंब (एसआरएन) को नोट कर लें।

 

10,000 रुपये सस्ता मिल रहा Redmi का ये 5G फोन, पहली सेल में हुआ था Out of Stock

[ad_2]

Source link