सुबह-सुबह जब कोई अपना प्यार से गुड मॉर्निंग बोलता है, तो दिन की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से होती है। गुड मॉर्निंग विश करने से सामने वाले के अंदर एक एनर्जी आ जाती है। आधुनिकता के इस दौर में लोग गुड मॉर्निंग बोलने की जगह फोन में लिख कर भेजते हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज।
चलने की कोशिश तो करो,
यहां दिशाएं बहुत हैं,
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो,
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो।
गुड मॉर्निंग
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है,
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है।
गुड मॉर्निंग
उम्मीद,
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है।
गुड मॉर्निंग
प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है।
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है।
गुड मॉर्निंग
मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !
गुड मॉर्निंग
खुद मझधार में होकर भी,
जो औरों का साहिल होता है।
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है।
गुड मॉर्निंग
हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की
खूबसूरती है।
गुड मॉर्निंग
परवाह, आदर और थोड़ा समय,
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं।
गुड मॉर्निंग
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं,
अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।
गुड मॉर्निंग
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
गुड मॉर्निंग
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नहीं बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।
गुड मॉर्निंग
सुबह-सुबह अपने किसी खास को भेज सकते हैं ये शायरियां, पढ़कर खिल उठेगा चेहरा