ऐप पर पढ़ें
हंसने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती। हंसने के लिए दो-चार दोस्तों की जरूरत नहीं होती। बस चाहिए कुछ मजेदार जोक्स, जो आपको पेट पकड़कर ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे। इस काम में साथ देंगे ये लेटेस्ट जोक्स। जब पति ने कुम्भ में मेले में पति ने भगवान से कर दी ऐसी फरियाद। पढ़ें ऐसे ही जबरदस्त मजेदार चुटकुले।
Jokes In Hindi
अर्ज़ किया है … रूठी है वो इस तरह
जैसे, हम उन्हें सच में मना लेंगे.. इतना
वक़्त कौन जाया करे, इतने मे
हम दूसरी पटा लेंगे
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा. पोता- पहले आप छुप
जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो
हफ्ते की छुट्टी ले रखी है।
सरदारनी : लो, लाइट चली गयी
सरदार : लाइट चली गयी तो क्या,
पंखा तो चालू कर.. सरदारनी : लो,
कर दी ना सरदारों वाली बात, अगर
पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ
नहीं जाएगी…?
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर
रहा थाहे प्रभु, न्याय करो… हे प्रभु,
न्याय करो…हमेशा भाई-भाई को
बिछड़ते देखा है कुम्भ में … कभी
पति-पत्नी पर भी try करो