Home Life Style Lauki ke Gatte ki Sabji: लौकी के गट्टे की सब्जी बनाएं, भूल जाएंगे बेसन के गट्टे का स्वाद, 20 मिनट में ऐसे बनाएं

Lauki ke Gatte ki Sabji: लौकी के गट्टे की सब्जी बनाएं, भूल जाएंगे बेसन के गट्टे का स्वाद, 20 मिनट में ऐसे बनाएं

0
Lauki ke Gatte ki Sabji: लौकी के गट्टे की सब्जी बनाएं, भूल जाएंगे बेसन के गट्टे का स्वाद, 20 मिनट में ऐसे बनाएं

[ad_1]

Last Updated:

How to make Lauki ke Gatte ki Sabji: लौकी के गट्टे की सब्जी एक अनोखी और स्वादिष्ट डिश है, जिसे मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे बनाने में 20 मिनट का समय लगता है. घर में लौकी है तो आप इ…और पढ़ें

लौकी के गट्टे की सब्जी बनाएं, भूल जाएंगे बेसन के गट्टे का स्वाद

लौकी के गट्टे की सब्जी बनाने की विधि.

हाइलाइट्स

  • लौकी के गट्टे की सब्जी 20 मिनट में तैयार होती है.
  • मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर रेसिपी शेयर की है.
  • यह डिश 3-4 लोगों के लिए पर्याप्त है.

Lauki ke Gatte ki Sabji: आपका हर दिन मन करता होगा तरह-तरह की डिश, व्यंजन, पकवान बनाकर खाने का,लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. दरअसल, लाइफ में इतनी भौग-दौड़ है कि आदमी के पास कुछ भी अच्छा बनाकर खाने के लिए भी समय नहीं है. लेकिन आप फूडी और खाने के शौकीन हैं और तरह-तरह की सब्जी ट्राई करने की आदत है तो आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही लौकी के गट्टे बनाकर खा सकते हैं. आपने अब तक बेसन के गट्टे की सब्जी के बारे में सुना या खाया होगा, लेकिन एक बार इस लौकी के गट्टे की सब्जी बनाकर देखिए. यह एक बेहद ही स्वादिष्ट राजस्थानी रेसिपी (rajasthani recipe) है. इसका स्वाद आपको जबरदस्त लगेगा. इसे शेयर किया है इंस्टाग्राम अकाउंट पर मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने. चलिए जानते हैं कि लौकी के गट्टे की सब्जी बनाने की विधि.

लौकी के गट्टे की सब्जी
तैयारी का समय: 20 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
सर्विंग: 3-4

लौकी के गट्टे की सब्जी के लिए सामग्री

गट्टे के लिए
600 ग्राम लौकी
½ चम्मच जीरा
½ चम्मच काली मिर्च
½ चम्मच धनिया के बीज
एक चुटकी अजवाइन
½ चम्मच नमक
½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच कसूरी मेथी
1 बड़ा चम्मच तेल
50 ग्राम पनीर

करी बनाने के लिए
2 बड़े चम्मच तेल
½ चम्मच राई
10-12 करी पत्ते
1 बड़ा चम्मच कटा हुआ अदरक
1 बड़ा चम्मच कटा हुआ लहसुन
1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1 कप कटा हुआ प्याज
½ कप कटे हुए टमाटर
1 कप दही
स्वादानुसार नमक
½ चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
कटा हुआ हरा धनिया



[ad_2]

Source link