ऐप पर पढ़ें
देसी कंपनी लावा (Lava) अपना स्मार्टफोन लाने वाली है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Lava Storm 5G है। यह फोन पिछले कई दिनों से टीज किया जा रहा था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लावा मोबाइल्स ने X पोस्ट करके इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया। यह फोन 21 दिसंबर को लॉन्च होगा। पोस्ट में कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार यह फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
कंपनी इस फोन में फ्लैट एज डिजाइन ऑफर करने वाली है। इसमें कंपनी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है, जो पावर बटन का भी काम करेगा। टीजर से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में कंपनी दो रियर कैमरे देने वाली है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देने वाली है। यह प्रोसेसर रियलमी C67 5G और Redmi 13C 5G में भी आता है।
कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ था Yuva 3 Pro
लावा ने कुछ दिन पहले भारत में Yuva 3 Pro हैंडसेट को लॉन्च किया था। यह फोन 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G57 GPU के साथ Unisoc T616 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस और एक एआई कैमरा दे रही है।
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को फॉरेस्ट व्रीडियन, मीडो पर्पल और डेजर्ट कोल्ड में लॉन्च किया है।
वॉट्सऐप चैटिंग के लिए आया बड़े काम का फीचर, लंबे समय से था इंतजार