Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetLava लेकर आ रहा Curved Display वाला Agni 2 5G, बैटरी और...

Lava लेकर आ रहा Curved Display वाला Agni 2 5G, बैटरी और फीचर्स का नहीं कोई मुकाबला


Lava Agni 2 5G इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी करके Lava Agni 2 5G की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलेगा। कंपनी ने Lava Agni 5G को कंपनी ने नवंबर 2021 में लॉन्च किया था। ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी के Lava Agni के सक्सेसर फोन हैं।Lava Agni 2 5G कब होगा लॉन्च- लावा का ये स्मार्टफोन 16 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लावा ने इसके लिए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर की है। ट्वीट में लावा ने कंफर्म किया है कि, Lava Agni 2 5G फोन में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ दूसरे फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन- Lava Smartphone में आपको फीचर्स तो काफी शानदार दिए जाते हैं। लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है। Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बाक्स पर रन करेगा।

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और स्क्रीन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं पावर के लिए Lava Agni 2 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि, 44W के वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करेगी।

Lava Agni 2 5G का कैमरा सेटअप- लावा के इस फोन में लार्ज सेंट्रल अलाईड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल में मिलेगा। टीजर के अनुसार फोन में क्वाड कैमरा सेटअप विद LED फ्लैश लाइट दिया जाएगा। Lava Agni 2 5G में 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। खासकर ऐसे लोगों के लिए जो कम कीमत में कोई स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments