Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetLenovo का प्रीमियम टैबलेट करेगा कंप्यूटर वाले काम, धांसू परफॉर्मेंस और बैटरी...

Lenovo का प्रीमियम टैबलेट करेगा कंप्यूटर वाले काम, धांसू परफॉर्मेंस और बैटरी जोरदार


टेक ब्रैंड लेनोवो की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में नया टैबलेट Lenovo Legion Tab पेश किया गया है और यह परफॉर्मेंस के मामले में किसी PC को टक्कर दे सकता है। इसमें पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर के अलावा बड़ी बैटरी दी गई है। ब्रैंड का दावा है कि इस नए डिवाइस के साथ PC और मोबाइल गेमिंग के बीच का गैप कम किया जाएगा। इसे कई ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया है।

Lenovo Legion Tab के स्पेसिफिकेशंस

नए टैबलेट में 8.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले 3200×1800 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें कंपनी की खास PureSight गेमिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है और इंटीग्रेटेड हैप्टिक सिस्टम के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलती है।

लेनोवो का नया लैपटॉप करेगा सबकी छुट्टी, डिजाइन देख HP और Asus परेशान

Lenovo Legion Tab को केवल एक रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है और इसमें 12GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा माइक्रोSD कार्ड की मदद से स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। गेमिंग के लिए तीन कूलिंग मोड- बीस्ट मोड, बैलेंस्ड मोड और एनर्जी सेविंग मोड इसमें दिए गए हैं।

कैमरा की बात करें तो प्राइमरी कैमरा के तौर पर 13MP मेन और 2MP मैक्रो सेंसर वाला डुअल सेटअप मिलता है। इसके अलावा 8MP फ्रंट कैमरा इस डिवाइस का हिस्सा बना है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,550mAh बैटरी के साथ लंबा पावर बैकअप मिल जाता है।

पुराने फोन या टैबलेट को बनाएं स्मार्ट फोटोफ्रेम, हर कोई देखते ही कह उठेगा ‘वाह’

इतनी है Lenovo Legion Tab की कीमत

नए टैब को कंपनी स्टॉर्म ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है और 599 यूरो (करीब 54,000 रुपये) कीमत पर पेश किया गया है। फिलहाल इसे केवल चुनिंदा मार्केट्स जैसे- यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में खरीदा जा सकेगा और बाद में भारत समेत अन्य एशियाई मार्केट्स में उतारा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments