Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetLG ने भारत में लॉन्च किया QNED टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी, लाखों...

LG ने भारत में लॉन्च किया QNED टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी, लाखों में है कीमत – India TV Hindi


Image Source : FILE
LG ने QNED 83 सीरीज में तीन स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं।

LG QNED 83 Series: एलजी ने भारत में QNED टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी लॉन्च की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज दो स्क्रीन साइज – 55 इंच और 65 इंच में आती है। LG QNED 83 सीरीज की यह स्मार्ट टीवी क्वांटम नैनोसेल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आती है। एलजी की यह नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी नेक्स्ट जेनरेशन LED यानी लाइट एमिटिंग डायोड पर आधारित है। इस नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में यूजर्स को स्टैंडर्ड LED के मुकाबले बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।

बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस

एलजी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आती है। इसके अलावा इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर्स को बेहतर विजुअल के साथ-साथ बेहतर ऑडियो का भी एक्सपीरियंस कराएगा। इसके अलावा एलजी की इस स्मार्ट टीवी में मल्टी-व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा। इस नई टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी सीरीज में साइड-बाई-साइड और पिक्चर-इन-पिक्चर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्ट टीवी सीरीज के डिस्प्ले में लोकल डिमींग फीचर दिया गया है, जो डीप एल्गोरिदम पर काम करता है। 

मिलेंगे ये फीचर्स

LG QNED 83 सीरीज में α7 AI Processor 4K Gen6 का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर टीवी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। AI प्रोसेसर के साथ-साथ इस स्मार्ट टीवी सीरीज में वर्चुअल 5.1.2 चैनल दिया गया है, जो सराउंड साउंड के साथ-साथ इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा इसमें हालो इफेक्ट मिलता है,जो डिस्प्ले पर वीडियो कॉन्टेंट को ज्यादा शॉर्प करता है।

LG QNED 83 सीरीज में WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसके साथ Netflix, Apple TV+, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं।  एलजी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज लेटेस्ट ब्लूटूथ, Wi-Fi, LAN जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ एलजी का मैजिक रिमोट आता है, जिसमें लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं।

कितनी है कीमत?

LG QNED 83 सीरीज में दो स्क्रीन साइज मिलते हैं, जिनमें 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है। वहीं, इसका 55 इंच वाला स्टैंडर्ड मॉडल 1,59,990 रुपये में आता है।

यह भी पढ़ें – Samsung पूरी करेगा फैंस की डिमांड, इस साल लाएगा सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन?





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments