Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife StyleLIC आरोग्य रक्षकः स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए बड़े काम की...

LIC आरोग्य रक्षकः स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए बड़े काम की है ये स्कीम


हेल्थ इज वेल्थ- सेहत ही जीवन का खजाना है. और खुद को तंदरुस्त रखने के लिए कोई सुबह उठकर सैर पर जाता है तो कोई दौड़ लगाता है. कोई जिम में भारी-भारी वजन उठाता है तो कोई ध्यान-योग की मुद्रा में खुद को तनाव से दूर रखने की कोशिश करता है. इन सबके अलावा हम अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कुछ निवेश भी करते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम-एलआईसी आपके जीवन का ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य का भी ख्याल रखती है. एलआईसी ने वर्ष 2021 में हेल्थ प्लान आरोग्य रक्षक शुरू किया था. यह प्लान डॉक्टरी इमरजेंसी के समय बीमाधारक को सुरक्षा प्रदान करता है. एलआईसी आरोग्य रक्षक का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बीमार पड़ने पर हमें भविष्य के लिए की जा रही बचत को खर्च नहीं करना पड़ता है. क्योंकि अगर बीमारी के लिए हम अलग से कोई निवेश नहीं करते हैं तो हॉस्पिटल जाने पर भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए की जा रही बचत खर्च हो जाती है.

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान बीमाधारक को एक नहीं कई फायदे दे रही है. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग और नियमित प्रीमियम वाली व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजना है. एलआईसी आरोग्य रक्षक में बीमाधारक को कई तरह की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा दी जाती है. यह प्लान 18 से 65 वर्ष के आयु के लोगों के लिए तैयार किया गया है. इस पॉलिसी को आप अपने साथ अपने जीवनसाथी, बच्चों और माता-पिता को भी शामिल कर सकते हैं. इस तरह एक ही पॉलिसी में पूरा परिवार सुरक्षित हो जाता है.

किसान जानें अपने अधिकार, इन स्कीमों का फायदा उठाकर बदल सकते हैं लाइफ स्टाइल

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान में बच्चों को 25 वर्ष तक और माता-पिता को 80 वर्ष तक स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा मिलती है. एलआईसी के इस प्लान में राइडर की भी सुविधा है. आप राइडर के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंट इंश्योरेंस की भी सुरक्षा ले सकते हैं.

अस्पताल में भर्ती और सर्जरी से लाभ
एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी में बीमाधारक के अस्पताल में भर्ती होने या बड़ी सर्जरी की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा लाभ मिलता है. अस्पताल में भर्ती होने के लाभ में बीमाधारक को लगातार 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहना शामिल है. इसके अलावा कुछ ऑपरेशन भी इस बीमा में कवर होते हैं.

डे केयर लाभ
एलआईसी आरोग्य रक्षक योजना के तहत डे केयर प्रक्रियाओं के लिए किए गए खर्चों को कवर किया जाता है. यह खर्च वास्तविक लागत के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. अगर पॉलिसीधारक लगातार तीन साल तक एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान में कोई क्लेम नहीं करता है तो बीमाधारक को तीन साल बाद सम्मानित किए जाने का भी प्रवाधान है.

Tags: Health, Health Insurance, Insurance, Life Insurance Corporation of India (LIC)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments