हाइलाइट्स
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है.
LIC में पहली बार प्राइवेट सेक्टर के CEO की हायरिंग करने पर विचार चल रहा है.
एलआईसी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब निजी क्षेत्र का पेशेवर उसकी कमान संभालेगा.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी अब खुद को आधुनिक बनाने की योजना बना रही है. इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि LIC में पहली बार प्राइवेट सेक्टर के किसी पेशेवर को CEO के रूप में हायर करने पर विचार चल रहा है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत का लक्ष्य भारतीय जीवन बीमा निगम के पहले सीईओ के रूप में एक निजी क्षेत्र के पेशेवर को नियुक्त करना है, जो अपने सबसे बड़े बीमाकर्ता को आधुनिक और प्रोफेशनल बनाने का प्रयास करेगी.
सरकार के इस कदम से उन निवेशकों को राहत मिलेगी जिन्होंने LIC में निवेश में किया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की जिम्मेदारी प्राइवेट सेक्टर के किसी CEO को सौंपी जाएगी. बता दें एलआईसी 41 लाख करोड़ रुपये यानी (500.69 बिलियन डॉलर) का फंड मैनेज करती है.
ये भी पढ़ें – बाजार में 4 दिन का सूखा हुआ खत्म, सेंसेक्स 160 अंक बढ़कर बंद
एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
भारत के सबसे बड़े बीमाकर्ता का नेतृत्व करने के लिए निजी क्षेत्र की नियुक्ति कंपनी के 66 साल के इतिहास में पहली बार होगी. इस बारे में सरकारी अधिकारियों में से एक ने कहा कि सरकार एलआईसी सीईओ की नियुक्ति के लिए पात्रता मानदंड को व्यापक बनाने की योजना बना रही है ताकि निजी क्षेत्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकें.
लिस्टिंग के बाद से ही सुस्ती जारी
पिछले साल मई में लिस्टिंग होने के बाद से एलआईसी के शेयर की कीमत में गिरावट आई है. इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में लगभग 2 ट्रिलियन रुपये (24.31 बिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है. पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि वह इस विचार से सहमत हैं कि बीमा का नेतृत्व करने के योग्य लोगों द्वारा राज्य द्वारा संचालित फर्मों से आगे बढ़ाया जाए.
वित्त मंत्रालय के पास होती है कामकाज की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि LIC के कामकाज की जिम्मेदारी वित्त मंत्रालय के पास होती है. अभी LIC में एक चेयरमैन होता है लेकिन मार्च 2023 में चेयरमैन का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस पद को पद खत्म कर दिया जाएगा. उसके बाद सरकार प्राइवेट सेक्टर से एक चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की नियुक्ति करेगी. प्राइवेट सेक्टर से CEO नियुक्त करने के लिए सरकार ने LIC के नियमों में बदलाव किया है. वहीं इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि सरकार का यह कदम शेयरहोल्डर्स के लिए फायदेमंद रहेगा. लेकिन अबतक यह पता नहीं चल पाया है कि नया अधिकारी किस सेक्टर से आएगा.
एलआईसी के बारे में
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. इसकी स्थापना सन् 1956 में हुई थी. यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है. इसका मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Central government, Life Insurance Corporation of India (LIC)
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 06:00 IST