ऐप पर पढ़ें
LIC AAO Admit Card Download : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) आज असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षार्थी licindia.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि एडमिट कार्ड 7 से 10 पहले जारी कर दिए जाएंगे। एलआईसी एएओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 व 20 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 300 पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों में 112 पद अनारक्षित हैं। 50 पद एससी, 27 एसटी, 27 EWS और 84 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।
इन शहरों में होगी परीक्षा
एग्जाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ और मेरठ, बिहार के भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और पटना और दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद समेत देश के कई शहरों में होगा।
परीक्षा 1 घंटे की होगी। 70 अंक के 100 प्रश्न होंगे। तार्किक क्षमता से 35 अंक के 35 प्रश्न, संख्यात्मक अभियोग्यता से 35 अंक के 35 प्रश्न व व्याकरण, शब्दावली, अंग्रेजी भाषा, बौद्धिक कौशल से 30 अंक के 30 प्रश्न होंगे। ध्यान रहे कि अंग्रेजी भाषा की परीक्षा केवल योग्यता प्रकृति की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को रैंकिंग के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।
प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को 18 मार्च को आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को 53600-2645(14)-90630-2865(4)-102090 के वेतनमान में 53600 रुपये प्रति माह का मूल वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे।