Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetlimited time deal on 65 inch tv more than 50 percent off...

limited time deal on 65 inch tv more than 50 percent off list includes sony samsung and tcl – Tech news hindi – 1.25 लाख वाले 65 इंच TV की कीमत अब 47 हजार रुपये, सोनी और सैमसंग को भी आधे दाम में खरीदने का मौका, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

बीते दिनों चली फेस्टिव सेल में अगर आप बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी नहीं खरीद पाए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अमेजन इंडिया पर लाइव धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील में आप 65 इंच के प्रीमियम 4K अल्ट्रा एचडी टीवी को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डील में 1,24,990 रुपये वाला 65 इंच का टीवी 46,990 रुपये में मिल रहा है। साथ ही सेल में आप सोनी के 65 इंच वाले टीवी को भी आधी कीमत (48% डिस्काउंट) के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही सेल में कई और कंपनियों के टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन की इस लिमिटेड टाइम डील में टीवी पर आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील भी मिल रही है। आइए जानते हैं डीटेल। 

TCL 65 inches Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV (65P635)

टीसीएल के इस टीवी का MRP 1,24,990 रुपये है। सेल में आप इसे 62 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी की कीमत को बैंक ऑफर में 1500 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2610 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस टीवी में शानजार बेजल-लेस डिजाइन के साथ 4K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। 

Samsung 65 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV QA65Q60BAKLXL 

सैमसंग के इस टीवी का MRP 2,09,900 रुपये है। सेल में आप इसे 49 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 1,06,890 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर 150 रुपये का कूपन डिस्काइंट भी दे रही है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में कंपनी धांसू डिस्प्ले के लिए नियो क्वांटम प्रोसेसर 4K ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें एआई अपस्केल फीचर भी दिया गया है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में आपको 40 वॉट का साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऐटमॉस मिलेगा। 

Sony Bravia 65 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X74K 

सोनी के इस टीवी पर सेल में सीधे 48 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद टीवी की कीमत 1,39,900 रुपये से घट कर 72,990 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 2610 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो सोनी के इस गूगल टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में ओपन बैफल स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है।

गजब! 16,499 में खरीदें 46 हजार MRP वाला सैमसंग फोन, बड्स भी हुए सस्ते



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments