Home National LIVE: संसद का विशेष सत्र शुरू, लोकसभा में PM मोदी ने की चर्चा की शुरुआत

LIVE: संसद का विशेष सत्र शुरू, लोकसभा में PM मोदी ने की चर्चा की शुरुआत

0
LIVE: संसद का विशेष सत्र शुरू, लोकसभा में PM मोदी ने की चर्चा की शुरुआत

[ad_1]

PM Modi- India TV Hindi

Image Source : ANI
पीएम मोदी

नई दिल्ली: संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि ये देश के लिए आगे बढ़ने का समय है। हम भले ही नए संसद भवन में जाएंगे लेकिन पुराना संसद भवन भी लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। इसके निर्माण में हमारे देश के लोगों का पैसा और पसीना लगा था। हम ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। 

पीएम ने कहा कि हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को अलविदा कह रहे हैं। आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की जगह था। आजादी के बाद इसे संसद भवन की पहचान मिली। यह सच है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों ने लिया था, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते और गर्व से कह सकते हैं कि इसके निर्माण में जो मेहनत, मेहनत और पैसा लगा, वह मेरे देशवासियों का था।

पूरी दुनिया आज भारत में अपना मित्र ढूंढ रही: PM

पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत में अपना मित्र ढूंढ रही है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र सबको जोड़ रहा है। ये संसद हम सबकी साझी विरासत है। पुरानी संसद से विदा लेना भावुक पल है। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत बहुत बड़ी है। रेलवे स्टेशन पर गुजारा करने वाला संसद पहुंच गया। 

G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता: PM

पीएम ने कहा कि आज आपने एक स्वर से G-20 की सफलता की सराहना की है। मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।  G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है। यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं। यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का विषय है।

महिलाओं से बढ़ी सदन की गरिमा: पीएम 

पीएम ने कहा कि समय के साथ-साथ सदन की संरचना भी बदलती रही और समावेशी बनती गई। पहले महिलाओं की संख्या कम थी लेकिन अब माताओं और बहनों की वजह से सदन की गरिमा बढ़ी है। करीब साढ़े सात हजार से ज्यादा प्रतिनिधि इस पूरे समय में दोनों सदनों में योगदान दे चुके हैं। इस कालखंड में करीब 600 महिला सांसदों ने भी अपना योगदान दिया। यह वो सदन है, जिसमें 93 साल के शफीकुर्रहमान जी भी अपना योगदान दे रहे हैं। 

कोविड काल में भी सांसद सदन में आए: पीएम 

पीएम मोदी ने कोविड काल में सदन के हालात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जब कोविड काल था, तब भी तमाम गंभीर समस्याओं के बावजूद दोनों सदनों के सांसद उपस्थित रहे। कोविड टेस्टिंग हुई, मास्क भी पहना लेकिन कोई काम नहीं रुका। कोरोना काल में कोई व्हील चेयर तो कोई डॉक्टर को बाहर रखकर सदन के अंदर आया है। 

कॉपी अपडेट हो रही है…कृपया इस पर बने रहें।

Latest India News



[ad_2]

Source link