शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 4 सीटों पर जनता का क्या रुझान है? इसको लेकर INDIA TV-CNX का ओपिनियन पोल सामने आया है। ताजा हालातों की बात करें तो हिमाचल में सियासी हड़कंप मचा हुआ है। आज कांग्रेस की सरकार गिरने से बच गई, लेकिन सीएम सुक्खू की सरकार कब तक बचेगी, कोई नहीं जानता। बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का प्रॉसेस शुरू किया गया है। ये भी हो सकता है कि इस प्रॉसेस में सुक्खू की सरकार ही चली ही जाए। कांग्रेस के बागी विधायकों ने हिमाचल प्रदेश की सियासी हवा का रुख भांप लिया है। इसलिए वो अपनी बगावत पर अड़े हैं। उन्हें कांग्रेस की जगह बीजेपी में अपना फ्यूचर दिख रहा है।