Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeNationalLIVE Athani Karnataka Election 2023: अथानी सीट पर शुरुआती रुझानों में BJP...

LIVE Athani Karnataka Election 2023: अथानी सीट पर शुरुआती रुझानों में BJP के बागी कांग्रेस प्रत्‍याशी लक्ष्‍मण सावदी आगे, देखें लाइव र‍िजल्‍ट


LIVE Athani Karnataka Election 2023: कर्नाटक व‍िधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) में बेलगांव ज‍िले की अथानी व‍िधानसभा सीट (Athani Assembly) पर सबकी न‍िगाहें ट‍िकी हुई हैं. इस सीट पर भाजपा के पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) ने ट‍िकट नहीं म‍िलने पर पासा बदलकर कांग्रेस का दामन थाम ल‍िया था. कांग्रेस ने उनको इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है जहां उनका सीधा मुकाबला भाजपा के महेश ईरानागौड कुमाथल्ली (MAHESH IRANGOUDA KUMATHALLI) से हो रहा है.

चुनावी दंगल में जद (एस) ने शशिकांत पडसालगी (SHASHIKANT PADASALAGI) और आम आदमी पार्टी ने संपत कुमार शेट्टी (SAMPATHKUMAR SHETTI) को उतारा है. इस सीट पर जी. जनार्दन रेड्डी की पार्टी कल्‍याण राज्‍य प्रगत‍ि पक्ष (केआरपीपी) ने भी बसवराज भीमप्पा बिसनाकोप्पा ( BASAVARAJ BHIMAPPA BISANAKOPPA) को चुनावी समर में उतरने का मौका द‍िया है. इस सीट पर कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के बीच मुकाबला त्र‍िकोणीय बना हुआ है. सीट पर चुनाव पर‍िणाम आने शुरू हो गए हैं, थोड़ी देर में नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव पर‍िणामों की लाइव अपडेट जानने के ल‍िए हमसे जुड़े रहें.

Karnataka Assembly Election 2023: अथानी सीट पर मुकाबला होगा द‍िलचस्‍प, BJP के सीट‍िंग के ख‍िलाफ कांग्रेस ने बागी लक्ष्मण सावदी को उतारा

अथानी व‍िधानसभा सीट (Athani Assembly) चिक्कोडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Chikkodi Lok Sabha seat) के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से एक है. वर्तमान में, इस सीट का प्रतिनिधित्व कर्नाटक विधान सभा में भाजपा नेता महेश ईरानागौड कुमाथल्ली (MAHESH IRANGOUDA KUMATHALLI) कर रहे हैं. साल 2018 का चुनाव कुमाथल्‍ली ने कांग्रेस के टिकट पर जीता था लेक‍िन 2019 में पासा बदल भाजपा ज्‍वाइन कर ली थी. और उपचुनाव लड़कर यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी थी. भाजपा ने कुमाथल्‍ली को फ‍िर से मैदान में उतारा है. कांग्रेस के लक्ष्मण सावदी ने भाजपा के ट‍िकट पर 2004 से 2013 के बीच के तीन चुनावों में लगातार जीत दर्ज की थी.

कर्नाटक राज्‍य में कुल वोटर्स की संख्‍या 5.24 करोड़ से ज्‍यादा
कर्नाटक में वोटरों की संख्‍या की बात करें तो इस बार कुल 5,24,11,557 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाता 2,63,32,445 और मह‍िला मतदाता 2,60,26,752 हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्‍या 4,751, सर्व‍िस वोटर 47,609, पहली बार वोट करने वाले 9,58,806 मतदाता, और 80 की उम्र पार कर चुके कुल 12,15,142 मतदाता हैं.

Tags: Assembly election, Karnataka Assembly Election 2023, Karnataka Assembly Elections



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments