Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalLJP के पूर्व सांसद का बड़ा बयान, कहा- 'बिहार में चिराग के...

LJP के पूर्व सांसद का बड़ा बयान, कहा- ‘बिहार में चिराग के अलावा कोई विकल्प नहीं’


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा है कि, ”बिहार बेहद बदहाली के दौर से गुजर रहा है और इसे दूर करने के लिए चिराग पासवान से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता.

LJP के पूर्व सांसद (Photo Credit: Newsstate Bihar Jharkhand)

highlights

  • बिहार की बदहाली खत्म करने चंद्रगुप्त बनकर आएंगे चिराग
  • लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद का बड़ा बयान
  • कहा- ‘बिहार में चिराग के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं’    

Nawada :  

एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा है कि, ”बिहार बेहद बदहाली के दौर से गुजर रहा है और इसे दूर करने के लिए चिराग पासवान से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता. चंद्रगुप्त की तरह बिहार की बदहाली को दूर करने के लिए चिराग पासवान के लिए जनसमर्थन से बिहार का मुख्यमंत्री बनना ही एकमात्र विकल्प हो सकता है, जिसके लिए बिहार के सभी प्रमुख जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.”

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ”10 दिसंबर को नवादा के आईटीआई के मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और लोक सेवक राम विलास वैचारिक पासवान स्मृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.” वे शनिवार को नवादा परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने ये बात कही.

साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने नवादा जिले के लोगों से आह्वान किया है कि इस जनसंवाद कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे और चंद्रगुप्त की तरह चिराग को बिहार की सत्ता पर बैठाकर बिहार की बदहाली को दूर करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि, ”उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा था कि नीतीश कुमार को अधिकारी और कुछ नेता दवा देकर उनका ब्रेनवॉश कर रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा सबूत विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर दिया गया उनका बयान है. उस बयान को कोई भी व्यक्ति अपनी मां बहनों और परिवार के सामने दोहराने की भी हिम्मत नहीं कर सकता है. नीतीश का यह बयान उनके सोच और उनके व्यवहार के विपरीत रहा है, जिससे जाहिर है कि उनका जरा भी दोष नहीं है. उनका बयान का उन लोगों पर दोष है जो उन्हें दवाइयाँ देकर या उनका इलाज न करके उनका दिमाग खराब कर रहे हैं और उन्हें इस दुर्दशा में छोड़ रहे हैं.”

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे उन्होंने ये भी कहा कि, ,”बिहार में होने वाली किसी भी घटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़ितों के आंसू पोंछने तक नहीं जाते हैं, लेकिन लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान जहरीली शराब से मौत, दुर्घटना में मौत, विषाक्त भोजन से मौत के साथ थी विभिन्न दुख की घड़ियों में गरीबों के बीच जाकर उन्हें सहायता करने के साथ ही उनके आंसू जरूर पोंछते हैं. इससे साफ पता चलता है कि चिराग को मुख्यमंत्री बनाकर ही बिहार की बदहाली दूर की जा सकती है. इस चिराग में आप लाखों नागरिक तेल भरकर उन्हें ताकत प्रदान करें, ताकि बिहार के नवनिर्माण में चिराग पासवान चंद्रगुप्त की भूमिका अदा कर सकें.” आगे उन्होंने कहा कि, ”इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि नीतीश पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की पुण्य तिथि समारोह में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बजाय उनके पुत्र मंत्री अशोक चौधरी पर पुष्प अर्पित करने लगे, इससे साफ पता चलता है कि उनका दिमाग पूरी तरह से खराब हो गया है. ऐसे में बिहार बदहाली से गुजर रहा है.”

आपको बता दें कि बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आगे अरुण सिंह ने कहा कि, ”विश्व प्रसिद्ध नेता जॉर्ज फर्नांडी साहब के कहने पर नीतीश ने अपनी जवानी के 14 साल बिताकर बिहार में खुद को स्थापित किया था, लेकिन भ्रष्टाचारियों की गोद में जाकर उन्होंने बिहार को बदहाल कर दिया है, जिसके लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर चिराग पासवान को बिहार के नव उत्थान के लिए स्थापित करें.”




First Published : 02 Dec 2023, 08:00:33 PM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments