Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsLNMU Bihar BEd CET Admit Card : जारी होने वाला है...

LNMU Bihar BEd CET Admit Card : जारी होने वाला है बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड


ऐप पर पढ़ें

LNMU Bihar BEd CET Admit Card : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी-बीएड-2023) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को होनी है। अभ्यर्थी 30 मार्च से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यह जानकारी सोमवार को लनामि विवि में आयोजित बैठक में दी गयी। प्रवेश परीक्षा एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर राज्यभर के 14 सहभागी विवि के नोडल पदाधिकारियों की बैठक कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आइक्यूएसी सभागार में हुई। बैठक में सीईटी-बीएड को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी नोडल पदाधिकारियों को दी गई। 

कुलपति ने सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी केंद्र के परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों की उपस्थिति में ही इस बार प्रश्न-पुस्तिका खोलकर वितरित किया जाएगा। प्रश्न-पुस्तिका के लिफाफ पर वीक्षक एवं परीक्षार्थी का भी हस्ताक्षर होगा। कोई भी केंद्राधीक्षक अपने कार्यालय में प्रश्न-पुस्तिका का पैकेट नहीं खोल सकेंगे। प्रो. सिंह ने कहा कि आप लोगों के सक्रिय सहयोग से पूर्व की सीईट-बीएड परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ था। इस वर्ष भी आप सभी का उसी प्रकार का सहयोग मिलेगा। प्रवेश परीक्षा में जितनी छात्रों की परीक्षा होती है, उतनी ही परीक्षा कार्यों में संलग्न व्यक्तियों की होती है। सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करा लेना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, वह भी जब परीक्षा राज्य स्तर की हो। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी अपने स्तर पर निर्णय न लेकर राज्य नोडल पदाधितारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के दिशा-निर्देश में ही कार्यों को संपादित करें। कुलपति ने परीक्षा पूर्व, परीक्षा एवं परीक्षा बाद कार्यों पर बल देते हुए कहा कि इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना है। नोडल पदाधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग करते रहना है। परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित हो लें कि परीक्षा की व्यवस्था यथा सिटिंग प्लान, फ्रिस्किंग आदि निर्देशानुसार है कि नहीं। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अमहद ने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि परीक्षा की गोपनीयता, पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण संपादन में आपका अहम योगदान रहता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments