ऐप पर पढ़ें
Tips to celebrate first Lohri 2024: कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार दस्तक देने वाला है। बता दें, लोहड़ी मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है। इस त्योहार को पंजाब में ही नहीं बल्कि दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल और कश्मीर में भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। नव विवाहितों के लिए लोहड़ी का त्योहार खास मायने रखता है। अगर आपकी इस साल ससुराल में पहली लोहड़ी है और आप लोहड़ी की तैयारियों को लेकर थोड़ी कंफ्यूज हैं तो आपकी टेंशन दूर करते हुए आपको बताते हैं कि ससुराल में पहली लोहड़ी पर आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
परिक्रमा के दौरान ना पहनें जूते-चप्पल- लोहड़ी के दिन नवविवाहित जोड़ा आग के फेरे लेते हुए अपने सुखी जीवन की कामना करता है। ऐसे में आप जब अपने पार्टनर के साथ आग के फेरे लें तो अपने जूते-चप्पल पहनकर परिक्रमा करने से बचें। किसी को टोकने का मौका न दें। ऐसा माना जाता है कि चप्पल-जूते पहनकर परिक्रमा करने से पूजा फलित नहीं होती है।
दुल्हन की तरह करें श्रृंगार- पहली लोहड़ी पर ससुराल में हर किसी की नजर नई दुल्हन पर लगी रहती है। ऐसे में आप अपनी पहली लोहड़ी पर सोलह श्रृंगार जरूर करें। मेकअप से लेकर कपड़े तक ऐसे पसंद करें, जो आपके लुक को और ज्यादा एक्ट्रेक्टिव बनाने में मदद कर सके।
झूठा खाने को लोहड़ी की आग में न डालें- लोहड़ी के दिन आग के फेरे लेते समय उसमें तिल,पॉपकॉर्न,गन्ना और रेवड़ी डालने का रिवाज बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इस अग्नि में तिल,रेवड़ी और पॉपकॉर्न डालने से लोहड़ी माता प्रसन्न होती हैं। लेकिन ऐसा करते समय कभी भी आग में अपना झूठा किया हुआ भोजन न डालें। इसके अलावा इस दिन नॉनवेज खाने और शराब का सेवन करने से भी बचें।
बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना ना भूलें- लोहड़ी के दिन नव विवाहित जोड़े अग्नि के सात फेरे लेते हुए उसको तिल,गुड़,रेवड़ी,पॉपकॉर्न और गन्ना समर्पित करते हैं। नवविवाहित दंपति आग के फेरे लेने के बाद अपने विवाहित जीवन की शुरुआत अच्छी करने के लिए अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें।
काले कपड़ें पहनने से करें परहेज- हिंदू धर्म में किसी त्योहार या शुभ अवसर पर काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आप अपनी पहली लोहड़ी के लिए काले को छोड़कर लाल,पीला,गुलाबी, हरे रंग के कपड़े चुनें। बस काले रंग के कपड़े पहनने से बचे।