Home Life Style Lohri 2024 Wishes: ‘फिर आ गयी भांगड़ा की बारी’, अपनों को दें लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयां

Lohri 2024 Wishes: ‘फिर आ गयी भांगड़ा की बारी’, अपनों को दें लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयां

0
Lohri 2024 Wishes: ‘फिर आ गयी भांगड़ा की बारी’, अपनों को दें लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयां

[ad_1]

त्योहार का मजा तब तक अधूरा होता है जब हम अपनों को बधाईयां ना दे दें। लोहड़ी के खुशी भरे मौके पर काम की व्यस्तता के बीच अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को लोहड़ी की लख-लख बधाईयां बोलें और भेजें ये प्यारभरी शायरियां। जिसे पढ़कर ही लोहड़ी के त्योहार में मिठास और खुशी भर जाएगी। तो देर किस बात कि फोन उठाएं और अपने हर दिल अजीज दोस्त को बोल दें लोहड़ी की लख-लख बधाईयां।

Happy Lohri 2024 Wishes In Hindi

मीठे गुड में मिल गया तिल, 

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल, 

आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति, 

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी

Happy Lohri

फिर आ गयी भांगड़ा के बारी, 

लोहड़ी मानाने की करो तैयारी, 

आग के पास सब आओ,

 सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ।

शुभ लोहड़ी

Happy Lohri

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो, 

वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो, 

लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िन्दगी को प्रकाशमय कर दे।

Happy Lohri

चाँद को चांदनी मुबारक, 

दोस्त को दोस्ती मुबारक, 

मुझको आप मुबारक, 

और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक।

Happy Lohri

इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,

मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये, 

और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये, 

आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।

Happy Lohri

सर्दी की थरथराहट में, 

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ, 

लोहड़ी मुबारक हो आपको, 

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।

Happy Lohri

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे; 

और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। 

लोहड़ी की शुभकामनाएं।

Happy Lohri

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार, 

खड़के ग्लासी in the bar 

पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई 

तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई हैप्पी लोहरी |

Happy Lohri

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी रल मिल सारे खइया तिल दे नाल ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

Happy Lohri

मीठे गुड में मिल गया तिल, उड़ीं पतंग और खिल गया दिल, आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति, विश यू अ हैप्पी लोहड़ी.

Happy Lohri

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार, थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार.. आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार हैप्पी लोहरी |

Happy Lohri

देखी हमारी यारी,

सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,

इसे कहते है हुशियारी,

अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…

लोहड़ी की शुभकामनायें।

Happy Lohri

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ

नाम है मेरा संदेश,

आपको “हेप्पी लोहड़ी” विश करने आया हूं।

Happy Lohri

रब हर नज़र से बचाये आपको,

चाँद सितारों से ज्यादा सजायें आपको,

दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले,

इस लोहड़ी में रब इतना हँसाये आपको…

Happy Lohri

[ad_2]

Source link