Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeNationalLok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर अलर्ट पर UP पुलिस, सरकारी-VIP...

Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर अलर्ट पर UP पुलिस, सरकारी-VIP सब गाड़ियों की खुलवाई डिक्‍की  


ऐप पर पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखें घोषित होते ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्‍ती से लागू कराने का आदेश दिया है। यूपी पुलिस ने शनिवार की शाम से देर रात तक अभियान चलाया फिर रविवार सुबह छह बजे से ही यह सिलसिला शुरू कर दिया। 

पुलिस ने रविवार की सुबह छह बजे से 11 बजे तक गहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़‍ियों को भी खुलवा दिया। कई वीआईपी गाड़‍ियों की भी डिक्‍की खोलकर चेकिंग की। पुलिस बड़ी विनम्रता से कैमरा ऑन करके गाडि़यों को रुकवा रही है। जांच कर रही है। कैमरा ऑन करने के पीछे कारण यह है कि कोई गलत आरोप नहीं लगा सके और यदि किसी ने कोई तू-तू, मैं-मैं की तो वो भी प्रमाण के तौर पर रिकॉर्ड रहे। 140 से अधिक गाड़ियां सुबह-सुबह चेक की गईं। 

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने शनिवार को मध्य प्रदेश बार्डर समेत अन्य सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू करा दी थी। रात भर गाड़‍ियों की चेकिंग चली। थानों में नाइट अफसर की ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों के लिए सुबह-सुबह नया आदेश जारी हो गया। थानेदार से लेकर चौकी इंचार्ज तक को रविवार सुबह छह बजे से 11 बजे तक चेकिंग में लगाया गया है। पुलिस आयुक्त ने असलहों और कैश के तस्करों की धरपकड़ के लिए सुबह-सुबह अभियान चलाया गया।

इस अभियान में साधारण गाड़ी से लेकर एक्सयूवी को भी पुलिस रोक रही है। शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में सक्रियता रही। होलागढ़ से लेकर शंकरगढ़ तक पुलिस ने गहन चेकिंग की। धूमनगंज, मुट्ठीगंज और पूरामुफ्ती में पुलिस ने कई वीआईपी गाड़ियां रोक कर जांच की। हालांकि कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई। लेकिन अचानक से पुलिस की चेकिंग से गाड़ियों में बैठे लोग सकते में आ गए थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments