Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalLok Sabha Election: 3 या 4 चरणों में चुनाव होता तो बेहतर...

Lok Sabha Election: 3 या 4 चरणों में चुनाव होता तो बेहतर था…तारीखों की घोषणा के बाद मायावती ने दी प्रतिक्रिया


Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान की तिथियों की घोषणा कर दी। यूपी में पूरे देश में सात चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। अब इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकसभा चुनाव अगर तीन या चार चरणों में करवाए जाते तो बेहतर होता। जिससे देश के संसाधानों और समय की बचत होती। शनिवार को केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद जारी बयान में मायावती ने आयोग की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव की तरह इस चुनाव का भी बेसब्री से इंतजार था।

मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि चुनाव के खर्चीले और लम्बे समय तक खींचे जाने से खासतौर पर गरीबों, उपेक्षितों व कमजोर तबकों के तन, मन, धन से चलने वाली पार्टी बसपा को धनवान पार्टियों से सही और ईमानदार तरीके से मुकाबला करना मुश्किल होता जा रहा है। इसके साथ ही देश में लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए चुनाव का पहली नजर में ही स्वतंत्र, निष्पक्ष होना जरूरी है। जिसकी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के लिए चुनाव आयोग से बहुत सारी उम्मीदें हैं। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा पूर्ण निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को पूरी सख्ती के साथ रोकने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों को समान चुनावी अवसर प्रदान कराने के लिए आदर्श  चुनाव आचार संहिता रीढ़ का काम करती है, जिसका सही व सख्ती से अनुपालन करवाना बहुत जरूरी है।

कहां और किस सीट पर कब होगी वोटिंग

पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत 

दूसरे चरण में 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान 

अमरोहा, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा

तीसरे चरण में 10 सीटों पर 7 मई को पड़ेंगे वोट

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, 

चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई को वोटिंग

शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई को वोटिंग 

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा,

छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई को वोटिंग

सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद,  अंबेडकरनगर,  श्रावस्ती,  डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवें चरण में 13 सीटों पर एक जून को मतदान

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments