नई दिल्ली:
BJP National Convention: बीजेपी का आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहे इस अधिवेशन से सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. 17 और 18 फरवरी को होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों समेत करीब 11,500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की बात कही जा रही है.